कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप का खिजरी विधानसभा में जनसंपर्क अभियान जोरों पर


ना मैंने टोपी देखा ना टीका दिखा सभी का काम किया : राजेश कच्छप
हरचंदा ओरमांझी में कांग्रेस 4 पंचायत का बूथ स्तरीय बैठक आयोजित
ओरमांझी : खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है।वे गांव गांव का दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं और कांग्रेस को वोट की अपील कर रहे हैं।आज उन्होंने हरचंदा ओरमांझी में का दौरा कर पदयात्रा और सभाएं की । इस मौके पर हरचंदाओरामांझी में चार पंचायत की बुथ कमेटी के साथ बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर बोलते हुए राजेश कच्छप ने कहा कि 13 नवंबर और 20 नवंबर को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जा रहा है खिजरी की सामाजिक व्यवस्था इतनी मजबूत है कि आपको कोई नहीं तोड़ सकता है. यहां से अर्जुन मुंडा,समीर उरांव, आशा लकड़ा कई लोगों ने चुनाव लड़ना चाहा., लेकिन यहां की सामाजिक व्यवस्था को देखकर उन्होंने इनकार कर दिया.
एक विधानसभा को टारगेट करने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री को खिजरी आना पड़ रहा है. इससे पता चलता है की खिजरी की जनता कितनी मजबूत है. जनता और कार्यकर्ता के सहयोग से आए हैं. हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुसलमान करती रहती है भाजपा को देश और जनता से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री को असम में काम नहीं है क्या झारखंड से असम की सरकार चला रहे हैं क्या है.

कार्यक्रम में एनुल हक अंसारी, तुलसी, रहीम, मतिउर रहमान,मुन्ना, सुरेश साहू, देवनाथ मुंडा,अनीता देवी, रिजवान, शिबू साहू, सुरेंद्र, रमेश, चकला पंचायत के अध्यक्ष सैफुल्लाह अंसारी, रानी, सोनी, सहित काफी संख्या में कांग्रेस और झामुमो के कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
