All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

नशे के खिलाफ जन जागरूता अभियान.. नशे से बिखर रहा परिवार….

Share the post

रांची : राजधानी के हिन्दपीढ़ी में बुधवार को नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया! मौके पर
हिन्दपीढ़ी महापंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद जसीम ने नशा मुक्त हिन्दपीढ़ी अभियान की शुरुआत करते हुए नशा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों ने लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराईं। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी हाजी फिरोज जिलानी ने कहा कि नशा को ना, ज़िंदगी को हाँ” कहकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है और हर 15 दिन पर ऐसे कार्यक्रम विभिन्न इलाकों में होने चाहिए! डॉ एस खान ने अभियान के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि आज युवा वर्ग नशे के चपेट में आकर अपने भविष्य अंधकारमय कर रहे हैं! नशे की वजह परिवार बर्बाद हो रहे हैं! उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर कड़ी नज़र रखें, चूंकि कमशीन उम्र में बहकने और बिगड़ने की सम्भावना अधिक होती! अभियान में सज्जाद इदरीसी, अब्दुल हसीब, हाजी जसीम, नौशाद आलम, अजीजूल भाई, मो. कलाम, सोहराब आलम, मो इस्लाम, अल्तमश कबीर, अफ़रोज़ आलम, फ़िरदौस इदरीसी, जाहिद कुरैशी, अरमान अली, जीशन मल्लिक, सुल्तान अहमद, परवेज़ सुल्तान, वकील अहमद, हाजी क़ुरबान, क़ासिम सिद्दीक, मो. शकील, इम्तियाज़ अख्तर, ग़ालिब गुलजार, फुरकान आलम सहित कई लोग शामिल थे!

Leave a Response