शिक्षा में प्रगति: एएनएम नर्सिंग छात्राओं ने बढ़ाया विकास इंस्टीट्यूट का मान
इरबा की मुस्लिम छात्राओं ने एएनएम 2022-24 सत्र में किया कमाल
मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता
राँची – विकास सेवा निकेतन द्वारा संचालित विकास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नेवरी, राँची के एएनएम छात्राओं के लिए सत्र 2021-23 और 2022-24 का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। झारखंड परिचारिका परिषद, राँची ने 26 सितंबर 2024 को एएनएम का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें विकास इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। सत्र 2021-23 की छात्रा प्रियंका कुमारी ने 93.17 प्रतिशत अंक के साथ कॉलेज टॉपर बनकर प्रतिष्ठा प्राप्त की।
लाखिमानी कुमारी ने 92.34 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पूर्णिमा कुमारी ने 91.34 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। सत्र 2022-24 की पहली वर्ष की परीक्षा में इरबा क्षेत्र की तीन मुस्लिम छात्राओं ने कॉलेज को गर्वित किया। अर्शी मलिका ने 89.75 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर अंजली महतो ने 88.38 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि तृतीय स्थान पर रुखसार प्रवीन और साईका जबीं ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस सफलता ने विकास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के शैक्षणिक स्तर को प्रदर्शित किया है और छात्रों में प्रेरणा का संचार किया है।
कॉलेज के डायरेक्टर राधाचरण सिंह ने इस खुशी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सभी सफल छात्राओं को बधाई दी गई। उन्होंने कहा, लक्ष्य के प्रति निरंतर और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने शिक्षकों और प्रबंधन टीम को भी इस सफलता पर बधाई दी और जूनियर छात्राओं को सलाह दी कि वे सफल छात्राओं से सीखें।
नर्सिंग की प्रिंसिपल अनूपा खलखो ने छात्राओं की उपलब्धियों पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कॉलेज के सभी शिक्षक और प्रबंधन, विशेषकर डायरेक्टर, बहुत सहायक रहे हैं। उन्होंने जूनियर छात्राओं को सलाह दी कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है; शिक्षकों के दिशानिर्देश पर निरंतर और कड़ी मेहनत करें, सफलता एक दिन आपके कदम चूमेगी।
इस अवसर पर विकास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर राधाचरण सिंह, प्रिंसिपल अनूपा खलखो, श्रेया झा, जेबा परवीन, नीता कुमारी, डॉक्टर ए पी सिंह, डॉक्टर एसपी सिंह, एस के तिवारी, इरशाद अंसारी सहित अन्य शिक्षकों के साथ सभी छात्राएं उपस्थित थीं।