जे. एन कॉलेज धुर्वा में शिक्षक दिवस पर प्रोग्राम का आयोजन किया
जे. एन कॉलेज धुर्वा में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जे. एन कॉलेज धुर्वा के प्राचार्य डॉक्टर अबरार अहमद थे. इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से संबोधित करते हुए कहा के शिक्षक दिवस से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. शिक्षक दिवस पूरे हिंदुस्तान में आज ही के दिन मनाया जाता है ताकि इस प्रोग्राम के द्वारा छात्र-छात्राओं का अपने टीचरों के साथ समर्पण उनके साथ उनका लगाओ उनका सम्मान उनकी इज्जत और रिस्पेक्ट का पता चल सके.
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने नई शिक्षा नीति के बारे में भी छात्रों को विस्तार से बताया और कहा के वह जहां भी रहें मेहनत और दिल लगाकर पढ़ें ताकि कामयाब होकर न सिर्फ अपने कॉलेज बल्कि अपने मां-बाप अपना राज्य और अपने राष्ट्र का नाम रोशन कर सके. आज के प्रोग्राम में प्रोफेसर एस. एन उरांव, प्रोफेसर पुष्कर जी, सैयद आलम, प्रभात तिवारी, मधुमिता विश्वास, मेघना सिंह, श्वेता झा, तपन कुमार, स्मिता सारंगी, सयोनी बॉस और उषा मिश्रा सहित सैकड़ो छात्र और छात्राएं उपस्थित थे.