Tuesday, September 17, 2024
Blog

नियमित रक्तदाताओं एवं रक्तदान संगठनों की समस्याओं का निदान जल्द होगा…कांग्रेस अध्यक्ष झारखंड

आज रक्तवीर और स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों का सामूहिक प्रतिनिधिमंडल जिसमें लहू बोलेगा, गुरुनानक सेवक जत्था, मेहर खालसा एवं रक्तदान-महादान संगठनों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान राजेश ठाकुरजी से कांग्रेस ऑफिस, रांची में स्मार-पत्र सहित मिला.

श्रीमान राजेश ठाकुरजी से मिलकर अवगत किया गया कि कांग्रेस कोटे के तीन बार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड बन्ना गुप्ता जी से साढ़े चार सालों में हमलोगों कई बार मिलकर न्यायोचित मांगों से अवगत किए बल्कि झारखंड कांग्रेस की दो-दो माननीय स्वास्थ्य मंत्री की जनसुनवाई में भी आएं,आपने सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि बुलाएं सहित प्रेस वार्ता और प्रदर्शन कर भी अवगत किए,मगर आज तक एक भी रक्त से संबंधित मामलें का निदान नही किए। हमलोगों को काफ़ी उम्मीदें थी कि वह निदान करेंगे,मगर नही किए हमें बेहद दुःख है।

बतायें श्रीमान बन्ना गुप्ता जी जो समाज को अपना ख़ून देते है जो उच्यस्तर का मानवीय कार्यों में समर्पित रहते है उनकी भी मांगों का निदान नही करते,जिसमें

1.झारखंड में किसी भी अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों को 2018 के झारखंड सरकार के आदेश को लागू किया जाए।

2.झारखंड में कुतर्क-अव्यवहारिक-अमानवीय कारणों से 6 सालों से बंद ब्लड डोनर कार्ड को चालू किया जाए।

3.झारखंड में रेड क्रॉस सोसाईटी विशेषकर राजधानी रांची की रेड क्रॉस सोसाईटी पूरी तरह से कुपोषित है जिसमें केवल एक ही ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध होता है वह भी 1250 रुपये लेकर ब्लड दिया जाता है।जिसे निःशुल्क कर अत्याधुनिक रूप से बनाया जाए एवं हर स्तर से समीक्षा की जाए।

4.रिम्स ब्लड बैंक मॉडल ब्लड बैंक की समीक्षा की जाए और सदर अस्पताल ब्लड बैंक को अत्याधुनिक रूप से सुसज्जित किया जाए।

5.झारखंड में रक्तदान को देखने वाली जैसेक्स असंवेदनशील हो चुकी है,जिसकी समीक्षा जरूर किया जाए।

6.झारखंड में इकलौती वातानुकूलित वॉल्वो “रेड बस” आए दिन ख़राब रहती है,जिससे अब 24 जिलों के लिए खरीदा जाए।

7.झारखंड में रक्तदान पर जैसेक्स द्वारा उपयुक्त प्रचार-प्रसार,जागरूकता लिटरेचर,जागरूकता, मोटिवेट करने का कार्य नही है जिसमें रक्तदान क्यों करें पर तो है ही नही,रक्तदाता को टी-शर्ट,टोपी,कि-रिंग,कलैंडर, पेन,पॉकेट डायरी उपलब्ध कराया जाए।

8.झारखंड में रक्तदाताओं को सरकारी ब्लड बैंक द्वारा सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट में 25 रुपए का कराया जाता है,जिसमें एक पानी,जूस और बिस्कुट दिया जाता है,जो माननीय मंत्री के अनुसार 500 रुपये का रिफ्रेशमेंट में होर्लिक्स/चमनप्रस दिया जाए।

9.झारखंड के नियमित रक्तदाताओं/नियमित रक्तदान संगठनों के साथ माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं जैसेक्स के साथ हम सभी समेत के साथ बैठक आयोजित करा दिया जाए.

10.झारखंड के सामुदायिक हॉस्पिटल या ब्लड बैंक में सरकारी सहयोग पहुँचाई जाए,जिसमें नागरमल मोदी सेवा सदन,अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल, गुरुनानक हॉस्पिटल, के.सी.राय मेमोरियल हॉस्पिटल भी शामिल है।

11.राजधानी रांची के स्लम एवं अल्पसंख्यक इलाकों में पीएचसी/सीएचसी खोला जाए।जो भी खुले हुए है वह आबादी अनुसार कम है उनकी समीक्षा किया जाए। चूंकि वहां से भी शिकायत आते रहती है।

श्रीमान राजेश ठाकुरजी ने सभी मुद्दों और दिए स्मार-पत्र सहित पूर्व सभी कागजों को ध्यान पूर्वक होकर देखा- सुना और समझा जिसमें उन्होंने कहा कि आपकी मांग बिल्कुल न्यायोचित है चूंकि में भी बोकारो में रक्तदान कैम्प लगता था,रक्तदाता रहा हूँ,जैसेक्स को समझ सकता हूँ यह मेरे भी दिलचस्पी का मामला है अच्छा हुआ यह सब बातें आप बताएं तो आपकी मांगों के साथ जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और जल्द एक बैठक स्वास्थ्य मंत्री एवं जैसेक्स से साथ करा कर निदान किया ही जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने आभार जताया और लहू बोलेगा ने श्रीमान राजेश ठाकुरजी को अंगवस्त्र पहनाया.
प्रदेश अध्यक्ष जी ने भी हमलोगों को बुके देकर स्वागत किया।

प्रतिनिधिमंडल में लहू बोलेगा के नदीम खान,गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडाई, मेहर खालसा के हर्षवर्धन, रक्तदान महादान के करण ऑरोरा सहित इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,ज़ुबैर खान,मो मुर्शिद,हर्ष,ग्रीश कथपाल, जयंत मुंजाल शामिल थे।

Leave a Response