Jharkhand News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल: संजय सेठ

Share the post

 

रांची।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में देश सुरक्षित है , 9 सालों में थम गई आतंकवाद की घटनाएं । इसलिए कह रहे हैं कि मोदी के 9 साल बेमिसाल है। उक्त बातें रांची के सांसद संजय सेठ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण इसी मूल मंत्र के साथ विगत 9 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं।  इनके नेतृत्व में देश पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने में सफल रहा है।  सांसद संजय सेठ ने   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  कार्यों को भी उन्होंने गिनवाए,  उन्होंने बताया कि इन 9 सालों में प्रधानमंत्री ने देश को नया भारत, दौड़ता भारत बनाने का काम किया है। अब  हमारा भारत कटोरा लेकर हाथ फैलाने वाला नहीं है, बल्कि दूसरे देशों को मदद देने वाला बन गया है।  अब हमारे भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता है, बल्कि अब हम आंखों में आंखें डालकर बात करनेवाले बन गए हैं, ऐसी कई उपलब्धियों से भरा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल, और आगे भी करेंगे कई उल्लेखनीय कार्य।

इन कार्यों के लिए जनता के दिलों में बसते हैं मोदी :

500 सालों से भी अधिक पुरानी भारतीय संस्कृति की पहचान योगा को आज पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है और पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया में भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मिला निशुल्क अनाज।
 करीब 12 करोड़ घरों को जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से सीधा जल कनेक्शन दिया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में करीब 3 करोड़ से अधिक परिवारों को अपना घर मिला।  पीएम सम्मान निधि के माध्यम से 35लाख  से अधिक ठेला खोमचा, फुटपाथ, रेहड़ी, पटरी वालों को बिना ब्याज के ऋण दिया गया। लॉकडाउन के दौरान करीब 20 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया । पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 13.53 करोड लोगों का जीवन बीमा कराया गया। पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 29.75 करोड़ लोगों का बीमा किया गया । 48 करोड़ के लगभग लोगों के जन धन खाते खोले गए हैं । 2.6 करोड़ों को सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है । 33 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत अकाउंट से जोड़ा गया है।  11 करोड़ से अधिक किसानों को प्रति वर्ष 6000 की राशि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना दी जा रही है।  इस वित्तीय वर्ष में 20लाख करोड़ रुपए का कृषि लोन प्रदान किया जाएगा। पैड मेटरनिटी लीव 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया जाएगा।  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को सहायता दिया ।  3.18 करोड़ खाते सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले गए । 27 करोड़ से अधिक महिला उद्यमी को मुद्रा लोन दिया गया।  आयुष्मान भारत के तहत 4 .54 करोड़ लोगों को निशुल्क उपचार किया गया ।

Leave a Response