All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान अवधि की समाप्ति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share the post

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, राँची श्री वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची श्री चंदन कुमार सिन्हा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

शाम 5:00 बजे तक सिल्ली में 76.7% और खिजरी में 69.2% मतदान

दोनों विधानसभा क्षेत्र में ओवरऑल 72.01% मतदान

विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में रांची जिला के दो विधानसभा क्षेत्र सिल्ली एवं खिजरी में मतदान अवधि समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा अपराह्न 5:00 बजे दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शाम पाँच बजे तक सिल्ली में 76.7% तथा खिजरी में 69.2% मतदान हुआ, दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 72.01 रहा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, साइबर क्राइम के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बूथों पर मतदान प्रक्रिया बाधित होने के फलस्वरुप EVM रिप्लेसमेंट आदि की जानकारी दी गई।

जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा चुनाव कार्य में लगे पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों/कर्मियों, मीडिया कर्मियों के साथ रांची के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Response