सर्वधर्म सद्भावना समिति के तत्वाधान में बिहार क्लब रांची में 20 जनवरी दिन मंगलवार को होने वाली सद्भावना सम्मान समारोह की तैयारी पूरी


सर्वधर्म सद्भावना समिति के तत्वाधान में बिहार क्लब रांची में 20 जनवरी दिन मंगलवार को होने वाली सद्भावना सम्मान समारोह की तैयारी पूरी ।
सर्वधर्म सद्भावना समिति के तत्वाधान में बिहार क्लब रांची में 20 जनवरी दिन मंगलवार को होने वाली सद्भावना सम्मान समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है ।कार्यक्रम के सिलसिले में विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के मुख्य संरक्षक डॉ अजीत सहाय एवं अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने संयुक्त रूप से कहा है कि कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है एवं समिति के प्रमुख लोगों को जिम्मेवारी भी दे दी गई है जिसमें डॉ. अजीत सहाय एवं मो. इसलाम के साथ साथ ओम सिंह ,प्रदीप राय बाबू, परमजीत सिंह टिंकू,परवेज अख्तर,मो. नौशाद,मो अब्दुल्लाह,जसीम हसन,मो इश्तियाक, फिरोज अंसारी सोहैल खान,राजन वर्मा, संजय सिन्हा गोपू,मो. रईस,मोईज अख्तर भोलू, आफताब आलम के नाम प्रमुख हैं। डॉ अजीत सहाय एवं मो.इस्लाम ने आगे कहा के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है।
मो. इसलाम – अध्यक्ष
सर्वधर्म सद्भावना समिति रांची।
मोब. – 7903259771
w app.- 9835783549








