All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

बुंडू में होने जा रहें पांचवी झारखंड ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी पुरी

Share the post

आज और कल 400 ताइक्वांडो खिलाड़ी दिखाएंगे अपने खेल का प्रतिभा

राँची(मोहसीनआलम): राजधानी रांची के बुंडू स्थित एम बी स्कुल में ताइक्वांडो अकादमी और झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले 4 और 5 दिसंबर को दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य से लगभाग 400 ताइक्वांडो खिलाड़ीभाग लेंगे और अपने प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे।ये प्रतियोगिता झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सचिव सकील अंसारी और अध्यक्ष एम.डी.जमील अंसारी के देख-रेख में होगी.बुंडू में होने जा रहें पांचवी झारखंड ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के बारे में एम.बी.तायक्वोंडो अकादमी के निदेशक अबू अब्बास अली ने बताया कि स्कूल के बच्चों का प्रतियोगिता से खेल में भी रूझान बढ़ेगा, जिसमें बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना भविष्य तलाश करेंगे और तायक्वोंडो एक ओलंपिक खेल है। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में तमाड़ नवनिर्वाचित विधायक विकास सिंह मुंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी अमानत अली शामिल होंगे। प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, खिलाड़ियों के ठहने व्यापक के इंतजार किए गए हैं, प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने में खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करें इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।

Leave a Response