All India NewsJharkhand NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

खदीजतुल कुबरा मस्जिद में मुकम्मल किया गया तराबी की नमाज

Share the post

पतरातू।
पतरातू प्रखंड अंतर्गत तालाटांड के खदीजतूल कुबरा मस्जिद में रविवार को तराबी की नमाज मुकम्मल किया गया। रमजान के पाक महीने में 22 वें रोजा के दिन इतवार को मुकम्मल तराबी किया गया। बताया गया कि रमजान पाक महीने में तराबी को अल्लाह तालाह फरमाते हैं कि जो भी लोग तारीब का एहतमाम करते हैं।

उसकी अल्लाह तालाह मखफिरात कर देते हैं। सभी गुनाहों को माफ कर देते हैं। मौके पर हाफिज साबिर अंसारी, कारी समीउल्लाह अंसारी, सदर उमर फारूक, सेकेट्री सिराजुल हक, इस्लाम अंसारी, इजहार अंसारी, हाजी महबूब आलम,नसीम अंसारी, बसीर अंसारी,और तमाम नमाज पढ़ने वाले लोग शामिल थे।

पतरातू से गुलाम सरवर की खास रिपोर्ट

Leave a Response