शहर के कई स्थानों पर सैयद फ़राज़ अब्बास द्वारा पौधारोपण


रांची: आज शहर रांची में कई जगहो पर पौधारोपण किया गया। मुख्य रूप से स्कूल परिसर डॉ. फतेउल्लाह रोड, चर्च रोड, और करबला चौक मॆ पौधारोपण किया गया। जिसमें स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता पर बात की गई। रांची शहर के नौजवान समाजसेवी सैयद फ़राज़ अब्बास द्वारा लगातार पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। श्री अब्बास ने कहा की पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।

साथ ही शहर के सभी संगठनों से अपील की है कि वे आगे बढ़ें और कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं, पर्यावरण संरक्षण पर सबको मिल कर काम करना होगा, हर काम सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता। इस कार्यक्रम में सैयद फराज़ अब्बास, सरफराज़ अहमद सड्डू, ज़फर अहमद, इंताब आलम (मुलायम),नसर इमाम आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।








