All India NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi Newstechnology

राजेश पायलट जी को दी गई श्रद्धांजली, झारखंड राज्य के समर्थक थे पायलट साहब – शशि भूषण राय

Share the post

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन अमरावती कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण के समीप किया गया।इस अवसर पर स्वर्गीय राजेश पायलट जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्री राजेश पायलट जी कांग्रेस के एक कद्दावर नेता थे जिन्होंने पार्टी, देश और समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए हमेशा आवाज उठाई और कई बार लोकसभा के सदस्य व मंत्री रहे।

इस मौके पर शशि भूषण राय ने अपने युवा कांग्रेस के दिनों को याद किया जब उन्होंने राजेश पायलट जी से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि राजेश पायलट जी से झारखंड क्षेत्र की ऑटोनॉमस काउंसिल के विषय में गंभीरता से चर्चा की थी और उनके ही कार्यकाल में झारखंड ऑटोनॉमस काउंसिल का गठन किया गया था।श्री राय ने राजेश पायलट जी को एक सच्चे नेता के रूप में याद किया जिन्होंने हमेशा समाज के लिए काम किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर युवा नेता प्रशांत गौरव, महेश राय, विकास सिंह , भरत कुमार , रोहन सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Response