Blog

खिजूरटोला के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारिश के लिए मांगी संयुक्त दुआ,पढ़ी इस्तिस्का की नमाज़

Share the post

हाथ उठा कर मांगी गई दुआँ हुई कुबूल, आने लगा तेज बारिश

रांची(मोहसीनआलम): राजधानी रांची के खिजुरटोला गांव वालो के चेहरे मे खुशी कि एक अलग ही चमक देखने को मिल रही है और हो भी क्यू ना ? जैसे की हम देख रहे आज कल मौसम मे दिन–ब–दिन और गर्मी का इज़ाफा होते जा रहा है यहां तक कि किसान इस बात से परेशान है कि अगर सही समय पर बारिश नहीं हुई तो वो अपने खेतों में धान की रोपाई भी नही कर पाएंगे । इसी सब परेशानी को लेकर खिजुरटोला अंजुमन ने कल एक बात रखी थी कि सभी गांव वाले 10 जुलाई सुबह 11 बजे इस्तिस्का की नमाज़ (बारिश के लिए )एक साथ अदा करेंगे । और आज सुबह 11 बजे सभी गांव वाले नमाज अदा करने और दुआ के लिए एक साथ पहुंचे थे नमाज़ अदा करने के बाद इमाम साहब दुआ के लिए हाथ आगे किए और दुआ होने लगी और कुछ सेकंड मे अल्लाह की रहमत बरस पड़ी सभी लोगो भींगते हुए अल्लाह का शुक्र अदा किया और सभी अपने अपने घर की तरफ़ भींगते हुए खुशी खुशी गए। वो कहते है न अल्लाह की कुदरत का क्या ही कहना हाथ उठा ही था कि दुआ कबूल हों गई।
इस बीच खिजूरटोला अंजुमन के सदर जावेद , असरफ,अमीनुदीन, साजीद और गांव के कई जिम्मेदारान लोग मौजूद थे।

Leave a Response