Jharkhand News

झारखंडवासी सिर्फ सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए एकजुट हों : विजय सिंह

Share the post

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी, झारखंड नवनिर्माण दल, ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति के संयुक्त बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव उरांव व महिला नेत्री पुष्पा उरांव के नेतृत्व में हजारों लोगों ने झारखंड बचाओ रैली निकालकर अपनी मांग के लिए जोरदार ढंग से आवाज बुलंद की। रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने राज्य में फैले भ्रष्टाचार, ब्लॉक व सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी पर कार्रवाई करना होगा, सर्वमान्य स्थानीय व नियोजन नीति जल्द तय करो, सहारा इंडिया, एपीलाईन, साईं प्रकाश, वेलफेयर, पल्स, विश्वामित्र, बेसिल इत्यादि दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में लोगों के मेहनत के जमा पैसा शुद समेत जल्द भुगतान करना होगा, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाओ, महिला मंडल को दिया गया सभी तरह का लोन माफ करो, सुरक्षा रोजगार अनुदान व व्यवसाय के लिए पूंजी देना होगा, मजदूर किसानों का शोषण नहीं चलेगा, बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी करो, हटिया एचईसी कारखाना सहित राज्य में बंद पड़े कल कारखानों को चालू करो, एचईसी के कामगारों का बकाया भुगतान करो, इत्यादि नारे जोरदार ढंग से रैली में शामिल हजारों लोग लगा रहे थे । जाकिर हुसैन पार्क के समीप रैली को संबोधित करते हुए संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि झारखंडवासी सिर्फ सत्ता नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए एकजुट हों तभी लूटखंड बनी झारखंड का स्थिति में बदलाव होगा। श्री सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार पर आम जनता को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सहारा इंडिया समेत दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की जल्द भुगतान, महिला मंडल को दिया गया सभी तरह का लोन माफ सहित प्रस्तावित 7 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में बड़े दायरे में जाकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। श्री सिंह ने झारखंड बचाओ अभियान के तहत हो रही कार्यक्रम में झारखंड के लोगों का आह्वान करते हुए यह भी कहा कि पार्टी राज्यभर में अभियान को तेज करेगी और लाखों लोगों को संगठित कर प्रस्तावित मांगों को लेकर अभियान के तहत राज्य मुख्यालय रांची सहित प्रदेश में जोरदार आंदोलन का संकेत देते हुए श्री सिंह ने कहा कि समय सीमा के अंदर मांगे पूरी नहीं हुई तो चुप नहीं बैठने की बात कही । श्री सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि जनहित के मामले निपटाने के लिए चुनावी मौसम से अच्छा कोई और दिन नहीं हो सकता है । चुनाव के समय में ताकतवर सरकार को भी झुकाई जा सकती है । श्री सिंह ने झारखंड को बचाने के लिए पार्टी द्वारा अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का भी संकेत देते हुए झारखंडवासियों से कहा कि सहयोग मिलेगा तो सिर्फ सत्ता नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए पार्टी आगे बढ़ेगी । वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव उरांव ने कहा कि भ्रष्टाचार व आम जनता के हक के लिए पार्टी का आंदोलन शुरू हो गया है । आम जनता साथ दे तो उनकी आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए हम कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे । झारखंड आंदोलनकारी अब्दुल खालिक ने कहा कि 24 वर्षों में झारखंड की जनता ठगा महसूस कर रही है । राजनीतिक विकल्प जन आंदोलन से ही निकल सकता है । महिला मंडल की नेत्री पुष्पा उरांव व गीता पांडे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की महिला विरोधी नीति के कारण महिलाओं पर जुल्म बढ़े हैं और रोजगार अनुदान तथा महिला विकास के लिए किसी तरह का काम सरकार नहीं कर रही है । राज्य में महिला मंडल को ऋण देकर शुदखोरी का धंधा चलाया जा रहा है जिसको नहीं चलने दिया जाएगा । रैली के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति को महामहिम राज्यपाल के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार पर दबाव बनाकर प्रस्तावित मांगों को पूर्ण कराने के लिए मांग-पत्र भेजी गई । रैली में मुख्य रूप से अब्दुल खालिक, प्रकाश उरांव, शिवप्रसाद साहू, बांदे उरांव, बसंत बड़ाईक, ललन साहू, मांगा उरांव, आनंद साहू, रामलखन साहू, बिपता लोहरा, शिवप्रसाद नायक, कयूम अंसारी, शिवचंद मांझी, सुखदेव कुमार, बादल सिंह, रमेश उरांव, रामप्रकाश तिग्गा, त्रिपुरारी तिवारी, सुनील सिंह, अयुम अंसारी, नीलाम्बर सिंह, अरविंद कुमार साहू, अरविंद लोहरा, हरि करमाली, पुष्पा उरांव, गीता पांडे, उर्मिला देवी, समीना खातून, रेखा देवी, विकी मिंज, छोटी उराँव के अलावे भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Response