Blog

मस्जिद ए सहाबा के पहली मंजिला छत ढलाई में लोगों ने बड़ चढ़कर लिया हिस्सा

Share the post

मस्जिद बनाने वालों का अल्लाह जन्नत में आलीशान घर बना देता है :हाफिजअतहर

कांके(मोहसीनआलम):नेवरी के मस्जिद-ए-शहाबा के बाकी बचे पहले मंजिला छत की ढलाई सोमवार को मुकम्मल हो गई,ढलाई काम शुरू होने से पहले मौजूद लोगों ने मस्जिद के छत पर संयुक्त रूप से दुआएं मांगी जिसमें मस्जिद हमेशा नमाजयों से आबाद रहने,गांव समाज में खुशहाली आने ,आपसी भाईचारगी,देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई,इस अवसर पर लोगों ने मस्जिद ढलाई के कार्य में आर्थिक सहयोग में चढ़कर किया,मौके पर मस्जिद के इमाम व खतिब हाफिज अतहर इमाम ने लोगों का हौसला बढ़ते हुए मस्जिद की अहमियत को बताया,और कहा की दुनिया में मस्जिद बनाने वालों का अल्लाह जन्नत में आलीशान मकान बना देता है,हम सभी को आखिरत की तैयारी करनी चाहिए,

आने वाले दिनों में मस्जिदे सहाबा इबादत के अलावा तालीम का मरकज होगा,जहां छोटे-छोटे बच्चों के अलावा बड़ों के लिए तालीम हासिल करने के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था की जाएगी,बहुत जल्द यह मस्जिद दो मंजिला हो जाएगी, इसकी भी तैयारी चल रही है, इसके अलावा बाहर से आने वाले मेहमानों का ठहरने,वजू खाना,बैतूल खला का बेहतरीन नज्म किया जाएगा,ढलाई के मौके पर मुख्य रूप से मस्जिद कमेटी के सदर मुस्ताक अंसारी,सेक्रेटरी आबिद अंसारी,नायब इमाम मौलाना अबूजर,मुखिया मजहर अंसारी,पूर्व मुखिया नसीम अंसारी,

जहांगीर अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी,मोहम्मद सईद अंसारी निजामअंसारी,अख्तर अंसारी,हाजी इसराईल,आजाद अंसारी, कारी मनसब, इमरान अंसारी अब्दुल हलीम,वसीम अकरम,कारी सिबली, सिरत नगर के सदर जाकिर अंसारी, फिरदौस, नौशाद, इरशाद रबुल,सद्दाम, अफाक, रमीज राजा,शोएब गुफरान, रिजवान,अबू साले,आरिफ सहित गांव के सैकड़ो महिलाएं बच्चे एवं पुरुष मौजूद थे।

Leave a Response