Ranchi Jharkhand News

ओरमांझी थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,शांति व सौहार्द्र पूर्व माहौल में पर्व मनाने लिया निर्णय

Share the post

पर्व के दिन जोश में होश न खोए, जबरजस्ती किसी को रंग ना डाले,माहौल बिगाड़ने वालों पर हो कार्रवाई:रामटहल चौधरी

       संवाददाता:मोहसीन आलम

ओरमांझी- होली को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष कैप्टन आलोक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र से पहुँचे शांति समिति के सदस्यों ने होली का पर्व शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर अपने-अपने विचार रखें।बैठक में मुख्य रूप से पहुँचे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि ओरमांझी क्षेत्र का इतिहास रहा है कि सभी समुदायों का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होता रहा है ।जिसका हम सभी प्रखंड वासी गर्व करते हैं वहीं उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन जबरदस्ती किसी पर रंग ना डालें। डीजे पर अश्लील गाने ना बजाये।जिससे किसी को आहत हो।होली आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश देता है। वहीं क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि त्योहार के दिन जोश में होश ना खोये।वही उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने कहा कि त्यौहार में शांति भंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। वहीं प्रशासन से कहा कि चुस्त दुरुस्त होकर क्षेत्र में शांति स्थापित करने की कोई कमी ना करें। बैठक मेंअध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का ख्याल करते हुए त्योहार मनाए. त्योहार के दिन पुलिस गस्ती व्यापक तौर से की जायेगी। चौक चौराहा पर पुलिस तैनात रहेगी इसके अलावा उन्होंने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपेक्षा की है। थानाध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से संवेदनशील स्थानों की सूचना देने को कहा।और अंत मे कहा कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना कहीं होती है तो तुरंत पुलिस को उसकी जानकारी दें कानून को अपने हाथ में ना ले। बैठक का संचालन पूर्व उप प्रमुख जय गोविंद साहू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचल अधिकारी नितीन शिवम गुप्ता, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता,पूर्व उप प्रमुख मुंतज़िर अहमद राजा,अंजित महतो,इम्तियाज ओहदार,कुदूस अंसारी,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी,मुखिया शिव नाथ मुंडा,अनिल महतो,बसंत करमाली,मुमताज आलम,सलीम अंसारी,मुबारक अंसारी,पूजा कच्छप रवि साहू सहितअनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response