जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस की तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा
शांति, सौहार्द्र एवं सुव्यवस्थित माहौल में पर्व संपन्न कराने का संदेश

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शांति, सौहार्द्र एवं सुव्यवस्थित माहौल में पर्व संपन्न कराने हेतु आज दिनांक 02.09.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में आगामी 05 सितम्बर 2025 को जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस की तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष रूप से यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा प्रबंध पर विस्तृत चर्चा हुई।
शांति समिति के सदस्यों द्वारा प्रशासन से आग्रह किया गया कि जुलूस मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जाए। साथ ही विभिन्न स्थानों पर पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर की व्यवस्था की जाए। कर्बला चौक, अंजुमन प्लाजा के सामने, इकरा मस्जिद चौक, ओवरब्रिज एवं रेसलदार बाबा की मजार के पास विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस मार्ग पर आवश्यक समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन सिन्हा ने भी आश्वस्त किया कि सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे तथा पुलिस बल की तैनाती संवेदनशील स्थानों पर की जाएगी।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस बात पर बल दिया कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सौहार्द्र का प्रतीक है। इसके सफल आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और आम जनता की सहभागिता अनिवार्य है।
बैठक में अकीलुर्रहमान, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद ताजुद्दीन, जय सिंह यादव, मोहम्मद शाहनवाज, सागर कुमार, मोहम्मद अब्दुल्लाह, काजी मसूद फरीदी, मोहम्मद आफताब आलम, परमजीत सिंह, परवेज आलम, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद जसीम हसन, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती जमील अहमद, कारी अयूब, हाजी सउद एवं हाजी बुलंद उपस्थित थे।
★ अबुआ साथी–9430328080 ★
जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर
