All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

पठान तंजीम रांची ने गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया, गुरुजी के अधूरे सपने को पूरा करना सभी दलों का नैतिक दायित्व : अयूब राजा खान

Share the post

आज दिनांक 4/8/25 को पठान तंजीम रांची की ओर से जेएमएम के संस्थापक झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के सर्वोच्च नेता संघर्ष और त्याग के प्रतिमूर्ति बाबा शिबू सोरेन के निधन पर पठान तंजीम रांची की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया गया !

गुरुजी शिबू सोरेन आदिवासी के सबसे बड़े नेता थे उन्होंने गरीब दलित पिछड़े वंचित समाज के अधिकार और रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन संघर्ष करते रहे ! जल जंगल जमीन खनिज संपदा की रक्षा के लिए सदैव लड़ते रहे ! शिबू सोरेन न्याय प्रिय जननेता थे !

राज्य निर्माण के दौरान झारखंड शब्द नाम देने वाले जननायक क्रांतिकारी नेता शिबू सोरेन थे साथ में उपस्थित पठान तंजीम रांची के मोहम्मद सज्जाद,शाहिद अख्तर टुकलू, शमशू ख़ान,रिजवान खान,तौसीफ ख़ान,हीरा खान,
शोक संवेदना व्यक्त थे!

अयूब राजा खान
सदर
पठान तंजीम रांची

Leave a Response