Tuesday, September 17, 2024
Blog

समृद्धि के लिये अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें माँ-पिता : बंधु तिर्की

मांडर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय उचरी एवं चान्हो के प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विद्यालय बेयासी और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलागाई में शिक्षक-अभिभावक बैठक में पूर्व मंत्री ने बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का किया आह्वान

रांची 2 सितम्बर. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि अपनी सच्ची समृद्धि और जीवन में उन्नयन के लिये अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है. श्री तिर्की ने कहा कि बच्चों के ख़ुशहाल भविष्य पर ध्यान देना किसी भी निवेश की तुलना में सबसे ज्यादा कीमती व महत्वपूर्ण है और सभी माँ-बाप एवं अभिभावकों को अपनी सभी जिम्मेदारियों के बीच इस बात पर ध्यान देना चाहिये कि कहीं उन्हीं के कारण उनके बच्चों का भविष्य हाथों से फिसल न जाये.


आज मांडर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय उचरी एवं चान्हो के प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विद्यालय बेयासी और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलागाई में शिक्षक-अभिभावक बैठक में पूर्व मंत्री श्री तिर्की ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर, चान्हो, बेड़ो, ईटकी और लापुंग क्षेत्र के अनेक बच्चों ने अपनी शिक्षा और प्रतिभा के बल पर न केवल झारखण्ड बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है और उन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के बलबूते पर अपने गाँव-समाज में अपनी पहचान बनायी है. श्री तिर्की ने कहा कि इस लय को बरकरार रखने की जिम्मेदारी सभी के कंधों पर है.


आज की शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) के दौरान सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. बैठक के बाद श्री तिर्की ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा-पूरा ध्यान देने के लिये उत्प्रेरित किया. बाद में उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ भी अलग से बैठक कर विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और परेशानियों पर विचार किया और जरूरी दिशानिर्देश दिये.

Leave a Response