ओरमांझी:ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में पहुँची पंचायती राज के निदेशक निशा उरांव
झारखंड में जल्द ही पेसा कानून लागू किया जाएगा:निशा उरांव
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधानों का पंचायती राज विभाग की ओर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज विभाग के डायरेक्टर निशा उरांव शामिल हुए,और सभी ग्राम प्रधानों को अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम प्रधानों/ ग्राम सभा की क्या शक्तियां है उसको कैसे सशक्त किया जाए उसे संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताएं और मैडम ने यह भी कहा कि झारखंड में जल्द ही पेसा कानून लागू किया जाएगा जिसका नियमावली बन चुकी है विधि विभाग में अनुमति के लिए नियमवाली भेजी जा चुकी है जल्द ही स्वीकृत होने की संभावना है इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट झारखंड उच्च न्यायालय भी झारखंड सरकार को पेसा कानून लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं।
तथा मैडम यह भी कहा की बहुत सा शक्तियां पावर ग्राम प्रधानों अर्थात ग्राम सभा को दी जा रही है इस प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधान महासंघ प्रदेश अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान मास्टर ट्रेनर रमेश उरांव ने शामिल सभी ग्राम प्रधानों को बताएं कि अनुसूचित क्षेत्र में पेसा अधिनियम 1996 कानून के तहत ग्राम सभा की अध्यक्षता सिर्फ और सिर्फ परंपरागत ग्राम प्रधान करेगी और गैर अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की अध्यक्षता निर्वाचित मुखिया करेंगे ऐसा नियम पूर्ण रूप से लागू है। परंतु अफसर शाही हावी है जिसके कारण ग्राम प्रधानों एवं मुखिया को बरगलाकर आपस में लड़वाया जाता है जिसके कारण सभी विकास कार्यों में बाधित हो रहा है इसको सुधार करने की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज विभाग के डायरेक्टर निशा उरांव ग्राम प्रधान के अध्यक्ष रमेश उरांव विभाग के पदाधिकारी सौरभ कुमार प्रशिक्षक अनिल कुमार भगत प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा मनी मुंडा बालक पहान शंकर उरांव मनसा उरांव सुखराम पहान बालेश्वर उरांव रंजीत मुंडा इत्यादि ओरमांझी प्रखंड के राजस्व ग्राम के कई ग्राम प्रधान शामिल थे।