All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अतिया ट्रेडर्स के मालिक, अंजुमन इस्लामिया राँची के अध्यक्ष मोख्तार अहमद के छोटे भाई और मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के फाउंडर नूर अहमद उर्फ़ पप्पू भाई का इंतेक़ाल हो गया है

Share the post

अतिया ट्रेडर्स के मालिक, अंजुमन इस्लामिया राँची के अध्यक्ष मोख्तार अहमद के छोटे भाई और मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के फाउंडर नूर अहमद उर्फ़ पप्पू भाई का इंतेक़ाल हो गया है।
इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजेऊन।

मरहूम नूर अहमद पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता थे और समाज सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहे। उनके इंतकाल से समाज को अपूरणीय क्षति पहुँची है।

अल्लाह तआला उनकी मग़फ़िरत फ़रमाए, उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुक़ाम अता फ़रमाए और उनके अहलो-अयाल को सब्र व तहम्मुल अता करे।

मरहूम की जनाज़े की नमाज़ और तदफ़ीन रातू रोड क़ब्रिस्तान में नमाज़-ए-ज़ोहर के बाद अदा की जाएगी।
तमाम अहबाब से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमाकर मरहूम की मग़फ़िरत के लिए दुआ करें।

मोख्तार अहमद
अध्यक्ष
अंजुमन इस्लामिया, राँची

Leave a Response