सरकारी विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना हमारा एकमात्र लक्ष्य : जिला शिक्षा अधीक्षक


शिक्षा हित में मिला झारखण्ड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
एकल शिक्षक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाय : संयुक्त शिक्षक मोर्चा
राँची, दिनांक 24 नवंबर 2025,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर एवं अमीन अहमद के द्वय नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज से मिलकर गुणवत्ता आधारित शिक्षा पर गहन चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और सरकारी विद्यालय के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना उनका एकमात्र उद्देश्य है जिसके लिए शिक्षकों को भी जिला द्वारा संचालित सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन से सहयोग करना है तभी हम इस मक़सद को कामयाब कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राँची जिला के नये नामांकन में पचीस हजार छात्र – छात्राओं के संख्या में बढ़ोतरी होने पर इसे राँची जिला की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किये।
झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन पहली बार जिला स्तर के साथ – साथ रांची जिला के विभिन्न स्कूलों में किया गया जो निसंदेह: सराहनीय है, जिसके लिए प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं विजय बहादुर सिंह के द्वारा स्थापना दिवस के भव्य आयोजन के सफलता जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय का आभार प्रकट किया गया।
आगामी 8 वीं बोर्ड परीक्षा में रांची जिला के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन हेतु भी गहन चर्चा की गई और शिक्षा के उन्मुखीकरण हेतु कार्य करने का भी संकल्प लिया गया।
झारखण्ड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय से शिक्षक छात्र अनुपात पर भी चर्चा की गई तथा मांग की गई कि जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है और उसके अनुपात में शिक्षकों की भारी कमी है उन विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन शीघ्र किया जाए। इसके साथ ही साथ जिला के उर्दू विद्यालयों के लिए एक दिन का स्थानीय अवकाश पुन: सामंजित करने का आग्रह किया गया जिसपर उन्होंने इसकी सहमति दी। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह एवं अमीन अहमद सहित रांची जिला इकाई के संयोजक सुमेश कुमार मिश्रा, अजय कुमार, पंकज कुमार दुबे, मोहम्मद फखरुद्दीन, राकेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा आदि शामिल थे।








