Blog

कारगिल के वीर शहीदों को हमारा लहू समर्पित.. रक्तदान- महादान शिविर में 11 यूनिट हुआ रक्तदान …लहू बोलेगा

Share the post
वीडियो

आज कारगिल के शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के अपील पर पत्रकार सैय्यद शारिफ इब्राहिम के द्वारा उनके कार्यालय में जो कडरू ईदगाह के सामने है….वहा रक्तदान-महादान शिविर आयोजित किया गया

जिसमें 11 यूनिट रक्तदान हुआ और 7 यूनिट रक्तदान के लिए आएं लोगों का रिजेक्ट हुआ क्योंकि किसी का उम्र अधिक थी,दवा और ऑपरेशन की वजह से नही दे पाएं। यह रक्तदान सामुदायिक हॉस्पिटल नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया।

प्रत्येक रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह ब्लड बैंक ने दिया। रक्तदान आयोजित करने पर ब्लड बैंक ने पत्रकार शारिफ इब्राहिम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और लहू बोलेगा ने अंगवस्त्र दिया। जबकि दो नियमित रक्तदाता मो तौहिद आलम और जमील गद्दी को लहू बोलेगा के द्वारा आईपीएस नौशाद आलम साहब के हाथों मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आएं अतिथियों को लहू बोलेगा के द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

लहू बोलेगा द्वारा कारगिल के शहीदों की याद में रांची के विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर एक महीनें तक जारी रहेगा।

रक्तदान-महादान शिविर का उदघाटन आईपीएस नौशाद आलम(डीआइजी कार्मिक),रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन,मदरसा हुसैनिया के मौलाना अहमद,कारी असजद एवं रांची के ख़तीब मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह कासमी,पत्रकार सैय्यद शारिफ इब्राहिम ने किया।

कारगिल के शहीदों की याद में लगे रक्तदान-महादान शिविर में रक्तदान करने वालों में पहले रक्तदाता जामा मस्ज़िद के ईमाम मुफ़्ती नुमान अख़्तर सहित समाजसेवी एवं नियमित रक्तदाता मो तौहिद,साज़िद महबूब,सैय्यद काशिफ़ इब्राहिम,अली दिलशाद,रिज़वान अली,माज़ अहमद,सैफ़ अहमद,अरशद इक़बाल, पत्रकार मो राशिद एवं आबिद महबूब ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में संपादक मो ज़फ़र,इरफान खान,ब्लड बैंक प्रभारी शिखा मैड़म,पत्रकार मोहम्मद इमरान, मो सन्नी,एएमआईएम नेता शाहिद अय्यूबी, मिल्लत पंचायत,आज़ाद बस्ती के अध्यक्ष मो जावेद,अंसारी पंचायत पुरानी रांची के अध्यक्ष मो इज़हार अंसारी, कडरू पंचायत के मो सज्जाउद्दीन अंसारी,लहू बोलेगा के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,साज़िद उमर,काफिल गद्दी,जमील गद्दी आदि शामिल थे

… स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा, रांची….
(नदीम खान,संस्थापक द्वारा जारी)

Leave a Response