Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

ओरमांझी कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने बरवे में बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं संग की बैठक

Share the post

कार्यकर्ता संगठन का रीढ़ होते हैं प्रत्याशी को चुनाव जीतने में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होता है:राजेश कच्छप1

ओरमांझी-राजेश कच्छप को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगे,जितना दिन भी चुनावी मैदान में काम करेंगे तेल पानी न कोई खर्च लेंगे,क्योंकि राजेश कच्छप जैसा विधायक मिलना मुश्किल हैं,राजेश कच्छप 24 घंटे गरीबों लाचारों के लिए खड़ा रहते हैं, उक्त बातें मंगलवार को
ओरमांझी के बरवे पतरा में आयोजित कांग्रेस प्रखंड कमेटी द्वारा बूथ कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहीं। बैठक प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया था।जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक सह खिजरी प्रत्यासी राजेश कच्छप शामिल हुए थे।

बैठक में सदमा हेंदीबिल्ली,गगारी,चंदरा पंचयत के बूथ कमेटी के कार्यकर्ता बैठक रखी गई थी ,उसी में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ से राजेश कच्छप को जीत दिलाने की बात करते हुए कहा की दुःख सुख में गरीबों लाचारों के सहयोग करने वाले गरीबों के मसीहा को जीत दिलाकर विधानसभा भेजेंगे,राजेश कच्छप ही क्षेत्र का विकास व उन्नति कर सकते हैं,वहीं कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर होने वाले समस्याओं को प्रत्याशी के समछ रखा,कार्यकर्ताओं ने कहा चुनाव के दिन वोटरों को बूथ स्तर तक ले जाने में जो समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं उस समस्या को विशेष ध्यान रखा जाये।

वहीं विधायक राजेश कच्छप ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी पार्टी का रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं, बूथ सतर के कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही जीत हासिल किया जा सकता हैं,वहीं उन्होंने कहा की झारखण्ड में इंडिया गठबंधन के सरकार ने हर स्तर पर विकास किया हैं, वहीं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाते हुए कहा सरकार ने मंईया योजना,बिजली बिल माफ़ी योजना,सर्वजन योजना,अबुआ आवास सहित अनेकों विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे राज्य की जनता नहीं भूल पायेगी, कोरोना कल में सिर्फ कांग्रेस ने लोगों का भला किया है,भाजपा की सरकार ने सिर्फ जुमले बाजी की राजनीती करती हैं,ऐसे जुमले बाजी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाने के लिये तैयार हैं.

एक बार फिर हमें सेवा करने का मौका दे।बैठक मुख्य रूप से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार,जिला परिषद सदस्य कमीशनर मुंडा,पूर्व उप प्रमुख मुन्तज़िर अहमद रजा,प्रदेश के सुरेश बैठा,विधायक सलाकार रमेश उरांव,विधायक प्रतिनिधि सफिउल्लाह अंसारी,हरिमोहन महतो,रामटहल महतो,शिव टहल नायक,पूर्व प्रमुख बुधराम बेदिया,पूर्व मुखिया रमेश्वर उरांव,शिव प्रसाद साहू,उम्मा देवी,रानी देवी,विनीता कुजूर,गीता कच्छप,पूजा कच्छप,किरण देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें।

  1. ↩︎

Leave a Response