All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi Newstechnology

आदर्श सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन

Share the post

रांची : आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत मोमिन पंचायत इलाहीनगर द्वारा तीन गरीब लड़कियों की शादी करायी गई! बिना बाप की तीन गरीब बच्चियों की निकाह एक सादे समारोह में हुई! निकाह से लेकर दहेज़ और खाने का इंतजाम भी मोमिन अंसारी पंचायत ने की! पहली निकाह चान्हो निवासी गुलरेज अंसारी और दूसरी बच्ची की निकाह सिल्ली निवासी मो. शमशेर तथा तीसरी निकाह हुसीर निवासी रफ़ीक़ आलम से हुई! निकाह के बाद पंचायत कमिटी द्वारा दहेज के रूप में पलंग, गद्दा, चार कुर्सी और बर्तन दिए गये! निकाह क़ारी अब्दुल रसीद ने पढ़ाई! इस मौके पर पंचायत के हाजी अब्दुल हलीम साहब ने कहा कि निकाह को आसान बनाये! दहेज़ और गरीबी कि वजह से अगर गरीब बच्चियों की निकाह नहीं हो रही है तो इसके लिए पूरा समाज जिम्मेदार व गुनहगार है! उन्होंने मोमिन पंचायत के इस आयोजन को प्रशंसनीय और आदर्श कदम बताया! पंचायत के अध्यक्ष मो. हफ़ीज़ ने बताया की कोई भी गरीब और जरुरतमंद परिवार सहयोग के लिए आएगा तो पंचायत कमिटी हर मुमकिन मदद करेगी! कार्यक्रम में दीपाटोली सद्भावना पंचायत के संरक्षक मेराज खान, हाजी अबुल कलाम, अब्दुल हसीब, परवेज़ आलम, मुस्तकीम अंसारी, जुबैर आलम, खुर्शीद कुरैशी, सद्दाम अली, ज़हीर खान, अबू तलहा, शमीम अंसारी, हाजी मुमताज़, गुफरान आलम, इम्तियाज़ अख्तर, साबिर खान, जफ़ीर इक़बाल, मोहम्मद शफ़ीक़, मो. हैदर, क़ासिम अली, राघब इक़बाल, शाहबाज़ आलम व सरफ़राज़ अंसारी शामिल थे!

Leave a Response