Blog

झारखंड राज्य लेखा लिपिक का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

Share the post

रांची : झारखंड राज्य लेखा लिपिक संघ का प्रथम राज्य स्तरीय का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन मे रांची के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों के सभी कार्य विभाग के लेखा लिपिक ने भारी संख्या में भाग लिया.l
सम्मेलन की अध्यक्षता अविनाश कुमार मिश्र ने किया सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के पदाधिकारी सह झारखंड लेखा पदाधिकारी /लेखाकार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र, महासचिव सतीश चंद्र दास, झारखंड राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संरक्षक नवीन चौधरी,

NMOPS/JHAROTEF के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद कुमार, मीडिया प्रभारी शिवानंद, डिप्लोमा अभियंता संघ के महामंत्री कुमार बृजेश,सीडेक के तकनीकी पदाधिकारी महावीर तिर्की, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड के अवर सचिव राजीव कुमार चौधरी, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड के प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार,महाधिवक्ता कार्यालय के सहायक प्रशाखा अधिकारी राजशेखर सहित अलग-अलग वक्ताओं ने कार्य विभाग के अलग-अलग समस्याओं के अलावा संगठनतात्मक एकजुटता एवं महत्व पर प्रकाश डाला. सम्मेलन में 35 सदस्य राज्य कमेटी का गठन किया गया.सम्मेलन में झारखंड सरकार से कई बिंदुओं पर मांग संबंधी प्रस्ताव पारित भी कराया गया.

Leave a Response