रांची पब्लिक स्कूल मे वार्षिक मॉडल सह शिल्प प्रदशनी और स्कूल मेला 2025 का आयोजन


बच्चों ने प्रदर्शनी में उकेरी अपनी अनोखी कला
रांची : रांची पब्लिक स्कूल में साइंस एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रदर्शनी में अपनी अनोखी कला उकेरी. मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक एम सईद शामिल हुए. शामिल अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह का सम्मान मिला.
मुख्य अतिथि, मो सईद ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है और ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के समग्र विकास में, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी तथा अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को खुश रहना तथा सही-गलत में अंतर करना सिखाएं। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर एवं सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य और ललित कला सहित विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए। दूसरी ओर, स्कूल के चेयरमैन मो सईद ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी तथा उनके प्रयासों की सराहना की।
स्कूल के सचिव मोहम्मद तौहीद ने कहा कि शिक्षा से हमें नैतिक मूल्यों, समाज सेवा की भावना, सामाजिक न्याय व समरसता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, शिक्षा मानव जीवन के हर पहलू पर सकारात्मक प्रभाव डालती है. वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से आये अतिथियों का स्वागत किया गया.प्रदर्शनी में लगाये मॉडल स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ट्रैफिक रूल्स, मक्का, मदीना, विंड मिल, मॉडल ऑफ सेटेलाइट, हाइड्रालिक ब्रिज, वालकेनो, एनिमल सेल्स (टीएस सेक्शन), रोबोट, फोटो सिंथेसिस व स्पेस सेविंग, रैन वाटर सेविंग्स सिस्टम आदि के मॉडल प्रदर्शनी में लगे थे. मौके पर स्कूल निदेशक प्रो. जावेद अहमद, मो. तौहीद, प्राचार्या सना जावेद, उप प्रचार्या शबनम परवीन, अकीलुर्रहमान, आफताब आलम,मो. मुन्ना, समेत स्कूल शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल थे.








