All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

तबरेज के आकस्मिक निधन पर शिक्षक समाज मर्माहंत, हज़ारों के तादात में शिक्षक सहित समाज के लोग जनाजा में हुए शामिल

Share the post

संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने कहा यह अपूर्णीय क्षति है

राँची, दिनांक 10 अप्रैल 2025, दिनांक 9 अप्रैल 2025 को सुबह राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीठा, भंडरा के आईसीटी इंस्ट्रक्टर मोहम्मद तबरेज अंसारी जी का विद्यालय आने के क्रम में सेंगरा टोली के समीप एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के द्वारा संबंधियों को सूचित किया गया एवं उन्हें मेदांता अस्पताल इरबा, राँची में भर्ती कराया गया परंतु उन्हें नहीं बचाया जा सका।
आज दिवंगत तबरेज जी का पार्थिव शरीर को उनके पैत्तृक गाँव कैरो में उनके परंपरानुसार अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मैयत यात्रा में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास एवं मध्य विद्यालय भीठा के प्रधानाध्यपक संजीव कुमार के साथ वरीय शिक्षक राजेश प्रसाद सिन्हा, लाल राज किशोर नाथ शाहदेव, उमेश शाह, कयूम अंसारी, कादिर अंसारी, आई सी टी, लोहरदगा जिला समन्वयक रवि ओहदार तथा आई सी टी टीम के हिमांशु कुमार रवि, नौसाद अंसारी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद दानिश, सद्दाम अंसारी, अंजुम अरहान हसन, मोहम्मद शाहबाज अंसारी, कौशर साहब, रहमतुल्ला, इमरोज़, मनीष उरांव, मनदीप चौहान, राहुल प्रसाद, प्रवीण केसरी के साथ हजारों के तादाद में इस्लाम समुदाय सहित अन्य संप्रदाय के लोग दिवंगत तबरेज अंसारी जी के जनाजा में शरीक हुए।
दुख के इस असहनीय घड़ी में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, आशुतोष कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्दगी के मात्र 24 वर्ष में ही अपने लाल का दुनिया से जाना किसी भी माता पिता के लिए असहनीय है।
मोर्चा ऐसे विकट परिस्थिति का सामना करने में दिवंगत परवेज़ के परिवार वालों के साथ है।

Leave a Response