Jharkhand NewsRanchi Jharkhand News

गांधी जयंती के अवसर पर गरीबों-जरूरतमंदों के बीच साड़ी व स्वेटर वितरित, मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म: आशा देवी

Share the post

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार दो अक्टूबर को बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) स्थित होटल द पार्क रिट्रीट में समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी आशा देवी के सौजन्य से आसपास के गरीबों व जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियां और बच्चों को स्वेटर बांटे गए।


मौके पर होटल द पार्क रिट्रीट के व्यवस्थापक रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर गरीबों व जरूरतमंदों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया जाता है। इस क्रम में बुधवार को होटल द पार्क रिट्रीट में लगभग एक सौ एक महिलाओं के बीच साड़ी व दो सौ दस बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया।


इस अवसर पर समाजसेवी आशा देवी ने कहा कि गरीबों-लाचारों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण झा, जयंत झा, वीर नारायण प्रसाद, अभिषेक कलवार,अंकित कलवार, आदित्य कलवार, खुशबू कलवार, सान्या कुमारी सहित समस्त परिजन मौजूद थे।

Leave a Response