All India NewsBlogJharkhand NewsNews

धर्मेंद्र जी के 90वें जन्मदिवस पर ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक लेकर आ रहे हैं उनकी यादगार फ़िल्में, जिनसे हिन्दी सिनेमा को मिली एक नई पहचान।

Share the post

मुंबई, दिसंबर 2025: दिल छू लेने वाले रोमांस से लेकर यादगार एक्शन तक, धर्मेंद्र जी ने हिन्दी फिल्मों को वो दौर दिया, जिसे लोग आज भी प्यार से याद करते हैं। इस दिसंबर, उनकी 90वें जन्मदिवस के मौके पर, ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक दोनों चैनल मिलकर इस महान कलाकार को पूरे दिन की फिल्मी पेशकश के साथ सलाम देंगे। सोमवार, 8 दिसंबर को दोनों चैनल ऐसी फिल्में दिखाएंगे जिनमें धर्मेंद्र जी का स्टारडम, उनका सलीका और उनकी बहुमुखी कला पूरी चमक के साथ नजर आएगी और जो उन्हें हर पीढी का पसंदीदा अभिनेता बनाती है।

ज़ी बॉलीवुड पर दिन भर का यह खास जश्न सुबह से जारी रहेगा, ‘द ही-मैन’ स्पेशल के लाइन-अप के साथ। इसमें कई फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें धर्मेंद्र जी का शानदार व्यक्तित्व खूब निखरकर सामने आएगा। दोपहर 1.30 बजे देखिए ‘मेरा गांव मेरा देश’, जिसमें वो एक सुधरे हुए नायक के रूप में नजर आएंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे दिखाई जाएगी गहरे जज़्बातों से भरी पारिवारिक कहानी ‘बटवारा’। शाम 8 बजे प्रसारित होगी ‘राजपूत’, जिसमें सम्मान, बदला और बहादुरी की कहानी आपको फिर से धर्मेंद्र जी का वही ही-मैन वाला अंदाज, उनकी ताकत और उनका असर याद आ जाएगा।

ज़ी क्लासिक पर इस खास दिन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे ‘द टाइमलेस लीजेंड’ लाइन-अप के साथ होगी जो पूरे दिन और रात भर चलेगी। इस सोच समझकर बनाई गई लिस्ट में वे फिल्में शामिल हैं जिनके सहारे धर्मेंद्र जी ने एक पूरे दौर को दिशा दी थी। शाम 7 बजे आएगी सदाबहार फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ और रात 10 बजे दिखाई जाएगी दिल को छू लेने वाली फिल्म ‘जीवन मृत्यु’। इनके अलावा भी कई फिल्में दिखाई जाएंगी जो ये एहसास कराती हैं कि आखिर क्यों धर्मेंद्र जी हिन्दी सिनेमा के सबसे प्यारे और सबसे प्रभावशाली सितारों में से एक माने जाते हैं।

तो इस सोमवार, 8 दिसंबर को ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक जरूर देखें और मनाएं धर्मेंद्र जी की उस यादगार चमक का जश्न, जिसे दर्शक आज भी उसी प्यार और सम्मान के साथ याद करते हैं।

Leave a Response