सर्व इंडिया ग्रुप के जानिब से अमानत अली एवं डॉ आबू रिहान को मौलाना आजाद अवार्ड 2025 देने का ऐलान।


सर्व इंडिया ग्रुप ने मौलाना आजाद डे पर भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शहर के मुख्तलिफ स्कूलों में किया, प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित किया गया प्रोग्राम का आयोजन जामियतुल इराकीन बिल्डिंग कर्बला चौक रांची में हुआ जिसके अध्यक्षता हसीब अख्तर ने की प्रोग्राम का निजामत सैफ उल हक और सरवर खान ने किया। लगभग 15 स्कूल के 400 छात्र छात्राओं ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। दो कैटेगरी में प्रोग्राम प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर बांटा गया था। प्राइमरी लेवल पर शाहिद फातिमा पैरामाउंट स्कूल प्रथम स्थान, शगुफ्ता परवीन सेकंड स्थान, जैनब परवीन तीसरा स्थान,। सेकेंडरी लेवल पर प्रथम स्थान आतिक फिरदौस, रयान अमीन द्वितीय एवं आमदनी नाज तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण में राईन स्कूल बढ़िया प्रवीण,मिल्लत अकादमी असद आदिलऔर ड्रीम लाइन स्कूल के अलीना परवेज ने कामयाबी हासिल की।
सर्व इंडिया ग्रुप ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हर साल अब्दुल कलाम आजाद के यौमेपैदाइश पर देने का ऐलान किया। इस साल मौलाना आजाद 2025 अवार्ड स्वतंत्रता सेनानी, एक्स एमएलसी श्री अमानत अली जी को एवं डॉक्टर अबू रेहान साहब को संयुक्त रूप से देने का ऐलान किया गया। बाद में बड़े समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से अबरार अहमद, हाजी फिरोज, अयूब राजा खान, मेराज गद्दी, म मजीद सलमान, अफरोज आलम, फारूक आजम मोहम्मद सुभान, टी अख्तर, जुनैद अनवर,अंजुमन कैसे सेक्रेटरी डॉक्टर तारिक हुसैन, अंजुमन के उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम, मोहम्मद नजीब,तबरेज अजीज, नदीम अख्तर, जावेद राजा, मोहम्मद ओसामा, मुस्तकीम आलम,हाजी नवाब,अशरफ हुसैन, मोहम्मद फैसल,









