Blog

नामकुम में एनएसयूआई छात्र पंचायत का आयोजन, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशश्विनी सहाय रही मौजूद

Share the post

मुजफ्फर हुसैन ब्यूरो

राँची:- झारखंड एनएसयूआई नेत्री आरुषी वंदना के नेतृत्व में राँची नामकुम में विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआई छात्र पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राँची लोकसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशश्विनी सहाय मौजूद हुई। साथ ही सभी छात्रों से संवाद किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह उपस्थित हुए एवं विद्यार्थियों से संवाद किया एवं अपनी बातों को रखा। ऋषिकेश सिंह ने कहा की केन्द्र मे इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही अग्निपथ योजना को निरस्त करेंगे और सभी खाली पड़े पदो को भरने का काम करेंगे। राँची लोकसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशश्विनी सहाय एनएसयूआई छात्र पंचायत के माध्यम से छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर रही है ताकि उनकी समस्याओं को समझ कर समाधान निकाला जा सके। पांचो न्याय के बारे में सभी विद्यार्थियों को समझाया गया।

एनएसयूआई नेत्री आरुषी वंदना ने कहा कि जब नौजवान का उज्जवल भविष्य है तो देश का उज्जवल भविष्य है। यह कार्यक्रम देश के युवाओं को आवाज देने की मुहीम है। इस दौरान विद्यार्थियों ने इंडिया गठबंधन से रोजगार नई शिक्षा नीति सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गयी। पार्टी कार्यकर्ताओं एव विद्यार्थियों ने इंडिया गठबन्धन की सरकार बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदरजीत सिंह, ऋषिकेश सिंह, लक्ष्मीकांत, आरुषी वंदना, निशा भगत, खुशबू, चंदन यादव, अभिषेक सिंह, अब्दुल राबनावाज, नंदिनी गुप्ता, आकाश रजवार, प्रणव राज, रोहित, अभिजीत बाउरी, शिवा एवं सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Response