All India NewsBlogJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अब अंजुमन चुनाव नहीं एडहॉक कमिटी बनेगा

Share the post

अंजुमन चुनाव पार्दशता के पक्ष में रांची के अवाम।

रांची: आज दिनांक 18/09/2025 को अंजुमन इस्लामिया चुनाव में कंवेंनर को लेकर हो रहे आपत्ति पर झारखंड यूनियन पंचायत के द्वारा बैठक बुलाई गई जिसमें शहर के प्रमुख पंचायत, तंजीम और समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता राइन पंचायत के सदर हाजी फिरोज ने किया और संचालन इदरीसीया चौरासी पंचायत के सदर मो इस्लाम इदरीसी ने की।


उपस्थित लोगों ने अंजुमन इस्लामिया चुनाव में दो कंवेंनर होने के कारण उत्पन्न हो रहे चुनावी विवाद पर चर्चा करते हुए इसे दस्तूर और रांची के लोगों के भावना के साथ खिलवाड बताया उपस्थित लोगों ने शहर के दानिश्वरों को इस विवाद के निपटारा करते हुए साफ सुथरा चुनाव कराने की बात कही।
अंजुमन चुनाव में सभी के सुझाव के बाद बैठकी अध्यक्षता कर रहे है हाजी फिरोज ने कहा कि अंजुमन की सम्पत्ति अल्लाह की सम्पत्ति है जिसके बचाने और दस्तूर के मुताबिक चलाने की जवाबदेही सभी की है, अंजुमन इस्लामिया के निवर्तमान
अध्यक्ष और महासचिव सहित इनके द्वारा तय किए गये चुनाव कंवेंनर से समन्वय बनाने की कोशिश की जाएगी अगर नही माना गया तो ठोस निर्णय लेकर एडहाॅक कमिटि बनाया जाएगा, चुकि अंजुमन इस्लामिया के सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।


बैठक में जमीयतुल मोमेनीन चौरासी के उपाध्यक्ष मो रिजवान, इराकी पंचायत के महासचिव सैफुल हक, हाजी मजहर, गद्दी पंचायत से मेराज गद्दी, पठान तंजीम से अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान, मौलान तलहा नदवी, एस अली,
मुफ्ती तलहा, मो अफताब, नौशाद गुज्जर, मो फैसल, मन्नवर भुट्टो, मो माजिद, फिरोज जिलानी, रासिद जमील, जबीउल्लाह, इकबाल खान, फरीद खान, सज्जाद इदरीसी, वकीलुर रहमान, अली अंसारी, अफरोज आलम, जहांगीर आलम, मंसूर आलम, अब्दुल हासीब सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Response