All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर

Share the post

रांची : झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। पुलिस पर आक्रमण कर पुलिस के हथियार लेकर भागने की मंशा धरी की धरी रह गई। अमन प्रदेश मे अपराध का साम्राज्य स्थापित कर लिया था ।हत्या, लूट, रंगदारी और लेवी की वसूली मे महारथ हासिल कर ली थी।प्रदेश में अवैध कोयले के उत्पादन और प्रेषण उसके इशारे पर चल रहा था ।सूत्र के अनुसार अमन के पास हथियार और नकदी भरपूर था ।

राज्य के अलावा देश के कुछ अन्तरराष्ट्रीय गैंगस्टर से भी उसका गहरा सम्बन्ध स्थापित हो गया था।राज्य के एक खास राजनीतिक दल मे उसकी पैठ थी ।कोयले से होने वाली आय का प्रतिशत राजनीतिक दल के अगुवा नेता के पास पहुंचाये जाने की बात की चर्चा है।पुलिस के लिए अच्छा खासा सर दर्द बन गया था।प्रदेश के लगभग सभी जेल मे अमन की तुती चलती थी ।
अमन राजधानी के तेलीबांधा में कारोबारी पर गोली चलाने के मामले में उसका नाम सामने आने के बाद रायपुर की जेल में बंद था। बीते दिनों झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी गौरव कुमार की हत्या के मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके चलते रांची पुलिस उसे रायपुर से झारखंड ले जा रही थी। इसी दौरान पलामू के चैनपुर के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया। हमले के दौरान अमन साव ने मौके का फायदा उठाकर एसटीएफ जवान से इंसास राइफल लूट ली और भागने लगा। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, लेकिन इस दौरान अमन के साथियों ने फिर से पुलिस पर हमला कर दिया।
हालांकि, एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया। अमन साव से मुठभेड़ के दौरान हवलदार राकेश कुमार घायल हो गए, जिन्हें मेदिनीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्राउंड जीरो की तस्वीरें सामने आई हैं। झारखंड पुलिस का इनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह। 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस में डकैती की कोशिश की। इनकाउंटर में अपराधी मारे गए। अकेले दम पर पीके ने अपराधियों का इनकाउंटर किया। अमन साव का इनकाउंटर भी पीके ने किया। पीके वर्तमान में एटीएस में डीएसपी हैं। अमन के एनकाउंटर पर लोगो के बीच तरह तरह की चर्चा हो रही है।

Leave a Response