Ranchi JharkhandRanchi Jharkhand News

एनआईपीएम रांची चैप्टर रांची चैप्टर ने मनाया योग दिवस,मेडिका अस्पताल से आए योग ट्रेनर ने कराया योगाभ्यास

Share the post

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट के रांची चैप्टर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में भगवान महावीर मेडिका अस्पताल से आए योग ट्रेनर ने ऑफिस के दौरान अल्प समय में किए जाने वाले योगासनों के बारे में बताया जिससे कामकाजी लोग मदद ले सकते हैं एवं अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीसीएल के निदेशक (कार्मिक)/NIPM रांची चैप्टर के अध्यक्ष श्री हर्ष नाथ मिश्रा जी ने बताया कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हम योग जैसे अपनी प्राचीन सभ्यता को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों में योग के प्रति जागरूकता आई है।

श्री मिश्रा ने कहा कि इस भागदौड़ की जिंदगी में योग हमें स्वास्थ्य रह सकता है एवं उम्रदराज लोगों के साथ-साथ युवाओं को भी इसे जीवन शैली में लाना चाहिए । उन्होंने एन•आई•पी•एम रांची चैप्टर के सदस्यों को साधुवाद दिया और बोला कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

इस मौके पर एन•आई•पी•एम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक कार्मिक श्री संजय कुमार ठाकुर, विभागाध्यक्ष लीगल श्री जोबी , विभागाध्यक्ष (कल्याण )श्रीमती रेखा पांडे, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्री शंकर झा , मुख्य प्रबंधक(कार्मिक) एवं कार्यक्रम के संचालक श्री संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक(कार्मिक), एन•आई•पी•एम रांची चैप्टर के कोषाध्यक्ष श्री हिमालय एवं कई सदस्य मौजूद थे जिन्होंने इस कार्यक्रम से लाभ लिया ।

Leave a Response