बड़ागाई में नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
रांची:24 अप्रैल (मो.मेराज) सदर प्रखंड के बड़ागाई बस्ती नया टोली मोहल्ला मैदान में रविवार की रात्रि से वरिष्ठ समाजसेवी और वार्ड 4 के भावी प्रत्याशी हफीजुल रहमान,अनवरअंसारी , अंसार आलम द्वारा नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ये मैच 28 अप्रैल तक लगातार खेला जाएगा। इस नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय गान के बाद मुख्य अतिथि अशोक कुमार,हफीजुल रहमान, सरवर आलम,ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दो बॉल खेल कर किया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी और वार्ड 4 के भावी प्रत्याशी ने सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की । उन्होंने कहा कि खेल एक कला है , खेल को हर एक स्थिति में आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए , क्योंकि खेल खेलने से कभी भी कोई बीमारी नहीं हो सकती क्योंकि व्यक्ति खेल से ही हमेशा स्वस्थ रह सकता है । इस नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट संघ के कमिटी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होगा,एक टीम में 7 खेलाड़ी हुंगे एक बॉलर को 2 ओवर का लिमिट होगा,और अम्पायर का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। फाइनल मैच 8-8 ओवर का 28 अप्रैल को खेला जाएगा।मैच में फाइनल विजेता को 15000 एवं सिल्ड और रनर टीम को 8000 एवं सिल्ड दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया । उद्घाटन के बाद पहला राउंड में 8 मैच खेले गए।पहला मुकाबला रजी फाइटर और दाऊद 11 के बीच खेला गया जिसमें 50 रनों के लक्ष को चेस करते हुए दाऊद 11 ने जीत हासिल की जिस का मैन आफ द मैच का हकदार हनीफ अंसारी रहे,जिसे हफीजुल रहमान के हांथों मैन आफ़ द मैच दिया गया और दूसरा मुक़ाबला मंजुर सपोर्ट और चुटटु 11 के बीच खेला गया जिसमें 44 रनों के लक्ष को चेस करते हुए मंज़ूर सपोर्ट की टीम को विजय प्राप्त हुआ और मैन आफ द मैच सिद्धू ने अपने नाम किया.इसी प्रकार मैच के पहले राउंड में 8 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शनी का परिचय दिया । इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे. जहां दर्शकों ने नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का जमकर लुफ्त उठाया।इस मौके वरिष्ठ समाजसेवी और वार्ड 4 के भावी प्रत्याशी हफीजुल रहमान, सरवर आलम,अंसार आलम,अनवर अंसारी,वकील अहमद,एबादत हुसैन,तारिक अन्वर,परवेज आलम, इंतखाब अहमद,मेहंदी हसन दाऊद आलम,अजीम अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

You Might Also Like
گئو رکشک اور ہجومی تشدد پر الہ آباد ہائی کورٹ کی یوپی حکومت کو سخت سرزنش
صدر جمعیۃ علماء ہند مولانا محمود اسعد مدنی نے کہا: ریاستی فرقہ پرستی سے بڑا کوئی ناسور نہیں، تحسین پونہ...
पंचायत कमिटी ने किया पौधारोपण….
रांची : दरगाही पंचायत हिन्दपीढ़ी और विज़न इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रातु रोड क़ब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया! पर्यावरण...
چراغِ قرآن ، اخلاص و تعلیم کا درخشاں ستارہ حافظ شہادت حسینؒ
تحریر: محمد قمر عالم قاسمیخادم التدریس و الافتاء، مدرسہ حسینیہ کڈرو رانچی شہر قاضی رانچی 8271922712 الحمد للّٰہ، سرزمینِ جھارکھنڈ...
आलिम-फाजिल की मान्यता बीए-एमए के समकक्ष करने की मांग को लेकर CM से मिलीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री दीपिका पांडे
रांची : राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने आज झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत...