All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

‘बॉर्डर 2’ का अगला गीत ‘जाते हुए लम्हों’ मुंबई में नौसेना अधिकारी के बीच हुआ लॉन्च

Share the post

‘बॉर्डर 2’ फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है

मुंबई, जनवरी 2026: ‘घर कब आओगे’ के भव्य गीत लॉन्च के बाद, जिसे जैसलमेर के लोंगेवाला-तनोट में लॉन्च किया गया था और जिसने पूरे देश में भावनात्मक जुड़ाव के साथ ज़बरदस्त चर्चा बटोरी, अब ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स टी-सीरीज़ और जे.पी. फिल्म्स ने अगला गीत ‘जाते हुए लम्हों’ लॉन्च कर दिया है। यह गीत अनु मलिक और जावेद अख्तर की कालजयी रचना है, जिसे मिथून ने नए सिरे से सँवारा है।

सोमवार की शाम, मुंबई के यूनाइटेड सर्विसेस क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह में इस गीत का अनावरण किया गया। नौसेना अधिकारियों के साथ हुए इस खास मौके पर सुनील शेट्टी ने अहान शेट्टी और अनन्या सिंह के साथ सरप्राइज एंट्री दी। इसके बाद नेवल ऑफिसर्स द्वारा बैंड परफॉर्मेंस और गीत के गायकों रूप कुमार राठौड़ और विशाल मिश्रा की लाइव परफॉर्मेंस ने शाम को और भी यादगार बना दिया।

गीत की लिंक: https://youtu.be/hR8JECXccdY?si=t_cvGazDaHD7ltxM

इस अवसर पर ‘बॉर्डर 2’ की पूरी टीम भी मौजूद रही, जिसमें प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता और को-प्रोड्यूसर्स शिव चनाना और बिन्नॉय गांधी शामिल रहे और इस आइकॉनिक गीत के लॉन्च का जश्न मनाया।

पीढ़ियों से दिलों में बसी इस मधुर धुन ‘जाते हुए लम्हों’ को अब नए भाव और नई ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया गया है। अनु मलिक और मिथून द्वारा संगीतबद्ध, जावेद अख्तर के बोलों से सजी इस रचना को विशाल मिश्रा की लोकप्रिय आवाज़ और रूप कुमार राठौड़ की सदाबहार गायकी ने जीवंत कर दिया है।

फिल्म का यह नया गीत हमारे वीर जवानों और उनके परिवारों के प्रेम और बलिदान को श्रद्धांजलि है। हर सुर और हर पंक्ति जुदाई के दर्द, इंतज़ार की खामोश मजबूती और अपनों से जुड़े अटूट रिश्ते को बयाँ करती है। यह गीत सिर्फ फर्ज़ के कारण बिछड़े दिलों की तड़प ही नहीं, बल्कि उस साहस, उम्मीद और जज़्बे को भी दर्शाता है, जो सच्चे नायकों की पहचान है।

‘बॉर्डर 2’ गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत, जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से बनी है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। देशभक्ति और साहस की इस भव्य गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

Leave a Response