बिरसा जू और रुक्का डेम किनारे नववर्ष की रही धूम
बिरसा जू के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी से निराश दिखे सेलानी
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-ओरमांझी प्रखण्ड क्षेत्र में नव वर्ष 2025की धूम 1 जनवरी को पूरे क्षेत्र में देखने को मिला। नए साल की पहली बेला से ही लोग पिकनिक स्थलों पर जुटना शुरू हो गए थे। औरमांझी प्रखंड का पर्यटक स्थल बिरसा जैविक उद्यान,तितली पार्क मछली घर,रुक्का डेम किनारे लाखों लोगों ने नए साल का पहला दिन हंसी खुशी उत्साह व उमंग के साथ नया साल का जश्न बमनाया और अपनी नए साल का पहला दिन को अपने कैमरे में कैद करके दोस्तों यारों को दिखाने के लिए रख लिए पर्यटक स्थलों में छोटे-छोटे बच्चों के लिए कई तरह के मनोरंजन के झूले, खाने पीने की दुकानें सजी हुई थी,
पिकनिक स्पोर्ट में सैकड़ों लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया। पिकनिक मनाने वाले लोग डैम किनारे टेन्ट और खुले आसमान के नीचे पिकनिक मनाया। जहां पर वनभोज मनाने वाले लोग डैम परिसर में ही एक से बढ़कर एक लजीज भोजन तैयार किया।वही ओरमांझी क्षेत्र का मुटा मगरमच्छ केंद्र में काफी भीड़ देखी गई लोग नाचते गाते शाम तक पूरे परिवार के साथ लजीज खाना बना रहे थे । डीजे के गानों पर लोग थिरकते भी देखेंगे सभी जगहों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी देखी गई जिसके चलते शांतिपूर्ण नया साल का पहला दिन गुजर गया।
वही पूरे झारखंड की शान कहे जाने वाली बिरसा जैविक उद्यान के प्रवेश शुल्क में 50 के जगह 70 रूपये की बढ़ोतरी किए जाने से सैलानियों में निराशा देखा गया,जू में सैलानी बिरसा जैविक उद्यान के जानवरों पक्षियों सहित अन्य जीवों का दीदार कर खूब आनंद लिया।नए साल को लेकर चौक चौराहों में लोगों को काफी भीड़ देखी गई,वही चिकन और मटन की दुकानों में लंबी लंबी लाइन ग्राहकों की रही।ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए ओरमांझी थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल चौक चौराहों पर तैनात थे।