All India NewsBlog

इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के०एन० त्रिपाठी जी ने चन्द्रशेखर दुबे गुट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे इंटक के एकजुटता का आवाहन किया

Share the post

रांची : मजदूर हित में इंटक को एक जूट होना जरूरी हो गया है ये बाते राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक(के० के० तिवारी)के राष्ट्रीय अध्यक्ष के०एन० त्रिपाठी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा न कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक विभिन्न गुटों में बटा हुआ है यह मजदुर हित में नहीं है , प्रबंधन हमेशा आपसी मतभेद का फायदा उठा कर मजदूरों और गरीबों का शोषण कर रहा है यदि हम एक जूट हो जाए तो इंटक के करीब साढ़े तीन करोड़ सदस्य प्रबंधन को मजदूरों की मांगों को मानने के लिए बाध्य कर देंगे ,

इंटक रेड्डी गूट के अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी ने भी पिछले दिन जमशेदपुर में इस बात को स्वीकारा है कि आपसी लड़ाई के कारण प्रबंधन हावी है। सभी मजदूर जो संगठित और असंगठित , स्थाई और अस्थाई एवं कॉन्ट्रैक्ट मजदूरो का शोषण बंद होगा इन्हें न्याय मिलेगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी हमलोग चाहते है कि सर्वसहमति से फरवरी 2026 में एक सम्मेलन का आयोजन हो और सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर बैठ कर समाधान करना चाहिए। मुख्यत इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभय कुमार दुबे , परीक्षित तिवारी ,बैद्यनाथ पांडे उपस्थित रहे ।

Leave a Response