सावन के अन्तिम सोमवारी में मुसलमानों ने कांवरियों का भव्य स्वागत किया


सावन के अंतिम सोमवारी में सर्व धर्म के लोगों के साथ-साथ विशेष कर मुस्लिम समाज के लोग कांवरियों को चाय पानी पिलाकर उनका भव्य स्वागत किया। कर्बला चौक में कर्बला चौक दुकानदार समिति ,सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रांची , सर्वधर्म सद्भावना समिति के तत्वावधान में आयोजित सद्भावना शिविर में भाग लेते हुए एसडीएम रांची उत्कर्ष कुमार एवं सिटी डीएसपी के बी रमन ने शिविर मैं शामिल लोगों की सराहना करते हुए कहा कि रांची वासी सद्भावना के अद्भुत मिसाल हैं। उन्होंने आगे कहा कि रांची वासी एकता एवं भाईचारे के लिए काम करते हुए सदा इतिहास बनाने का काम किया है इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

अपने काफी व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी सिटी एसपी रांची अजीत कुमार ने शिविर में भाग लेने वाले सर्वधर्म के लोगों की काफी सराहना की एवं अपनी शुभकामनाएं भी दी। लोअर बाजार थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो, हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार साहू एवं डेली मार्केट थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह भी सद्भावना शिविर में भाग लेते हुए शिविर में शामिल तमाम लोगों की सराहना करते हुए कहा कि सर्वधर्म के लोग एकता एवं भाईचारे के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह अद्भुत है, इनसे दूसरे जगह के लोगों की सीख लेनी चाहिए एवं एकता एवं भाईचारे पर आधारित कार्य के लिए विशेष कर युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है।

जनहित एवं समाज हित में उन्होंने हर संभव प्रशासनिक स्तर पर अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। चर्च रोड दुकानदार समिति के अध्यक्ष हाजी माशूक,श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम एवं सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने कहा कि आपसी सौहार्द के लिए पिछले कई दशक से उनके पूर्वजों ने जो कार्य किया है उसके मार्ग पर चलते हुए हम सभी एकता एवं भाईचारे के लिए काम करते हुए अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं एवं आगे भी इसे हम सभी मिलकर बरकरार रखेंगे। कार्यक्रम में हाजी माशूक, जयसिंह यादव,मो. इसलाम, अकीलुर्रहमान, साहेब अली,दीपक ओझा,मो.खुर्शीद, परवेज आलम, अब्दुल खालिक नन्हू,जसीम हसन,मो.रईस,

शहनवाज,मो.तबरेज आलम,मो. इनायतुल्लाह, अब्दुल्लाह, जीतेन्द्र गुप्ता,भीम श्रीवास्तव,डा. ओम प्रकाश मिश्रा,मो. फैयाज,सरफराज सुड्डू, तौफीक कुरैशी, बंटी सिंह,एकरामा कलाम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। उक्त अवसर पर तायनात मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार ने भी शिविर में शामिल लोगों की सराहना की।
मो. इसलाम – अध्यक्ष
सर्वधर्म सद्भावना समिति
मोब. -7903259771
