All India NewsBlogfashionhealthJharkhand News

मुस्लिम समाज ने किया कावड़ियों का भव्य स्वागत

Share the post


पवित्र सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर कर्बला चौक पर शिविर लगाकर कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया
, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी रांची एवं कर्बला चौक दुकानदार समिति के संयुक्त तत्वावधान में लोअर बाजार स्थित कर्बला चौक में पवित्र सावन के अवसर पर कांवरियों के लिए हाजी माशुक,अकिलुर्रहमान, मो इसलाम के नेत्व्रित में स्वागत शिविर लगाकर उन्हें चाय एवं पानी पिला कर भव्य स्वागत किया गया। शिविर में कांवरियों की सेवा करते हुई आपसी सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम रखते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।

शिविर में मुख्य रूप से सिटी एसपी रांची अजीत कुमार, सिटी डीएसपी के बी रमन, डी एस पी प्रकाश सोये थाना प्रभारी लोअर बाजार रणविजय प्रसाद, थाना प्रभारी कोतवाली आदिकांत महतो, थाना प्रभारी हिन्दपीढ़ी सुनील कुमार कुशवाहा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारीगण श्री महावीर मण्डल के अध्यक्छ जय सिंह यादव ,सागर कुमार,दीपक ओझा,जितेंद्र प्रसाद अध्यक्ष हाजी माशूक मो. इसलाम, अकीलुर्रहमान,मो. खुर्शीद, जसीम हसन,मो. रईस,सागर कुमार, जीतेन्द्र गुप्ता तौफीक कुरेशी पपू,नाज़िम कुरैशी,सरफराज सड्डू ,भीम सिंह,दीपक तेवारी सहित अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित होकर आपसी भाईचारे का सन्देश दिया
अकिलुर्रहमान 9835130183
हाजी माशुक
9334701862
मो इसलाम
7903259771

Leave a Response