All India News

पतरातू क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निशान और ताजिया के साथ जुलूस निकाला

Share the post

मुहर्रम के पहलाम के अवसर पर रविवार को पतरातू क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निशान और ताजिया के साथ जुलूस निकाली। इसमें सोलिया, पलानी,उचरिंगा, तालाटांड़,के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाली। जिसमें अल्लाह हू अकबर, नारे तकबीर, या हुसैन के नारों से गूंजा पूरा पतरातू क्षेत्र गूंज उठा। जबकि पहलाम के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों की भारी भीड़ देखी गई। मुहर्रम के दसवीं को पतरातू क्षेत्र के उचरिंगा में मेला का आयोजन हुआ।

जिसमें मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक से बढ़कर एक कला करतब दिखाई। मौके पर सलीम अंसारी,मुश्ताक अंसारी, हामिद अंसारी, कलाम अंसारी, अलीम अंसारी, उमर फारुक, नौशाद अंसारी, नदीम सरवर, सयूब अंसारी, तारिक अंसारी, सरफराज अंसारी, रोजीद अंसारी, जन्नत अंसारी, आदि शामिल थे।

पतरातू से गुलाम सरवर की खास रिपोर्ट

Leave a Response