जकात फंड बनाएगा मॉर्निंग ग्रुप
मॉर्निंग ग्रुप रांची की वार्षिक बैठक (AGM) आज दिनांक 18 अक्टूबर को लालपुर स्तिथ होटल रैन डीव में हुई जिसकी अध्यक्षता मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त श्री विजय साहू ने किया।सबसे पहले मॉर्निंग ग्रुप के सचिव ने पिछले साल (2023 /24) का लेखा जोखा कमिटी के सम्मानित सदस्यों के सामने रखा जिसे आम सहमति से पास कर दिया गया इसी के साथ मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष अकिल उर रहमान ने आने वाले वर्षों में मॉर्निंग ग्रुप के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया कि आगमी 11नवंबर जो कि भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के नाम से कराए जाने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन लगातार चौथे वर्ष भी किया जाएगा इसके बाद जनवरी महीने में दूसरे शब्बीर आज़ाद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा वहीं मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त मोहम्मद हलीमुद्दीन ने कहा कि समाज में गरीब बेसहारा लोगों के लिए ज़कात फंड बनाने की बात कही जिसे सभी के सहमति से पास कर दिया गया जिसकी एक कमिटी बनाई गई जो ज़कात फंड जमा करेगी और वैसे लोगों को चिन्हित कर उनकी सहायता करेगी जो इसके हकदार होंगे,इस कमिटी की जिम्मेदारी इक़बाल अंसारी,नफीसुल आब्दीन,हसन सैफी प्रिंस और नेहाल अहमद को दी गई ,आज की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्री विजय साहू ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप रांची का ऐसा ग्रुप है जिसमें धर्म और जात पात का भेद खत्म करके सभी को एक धागे में पिरोने का काम कर रही है यही वजह है कि इस ग्रुप में खेल की भावना के साथ साथ समाज की सेवा की भावना लिए लोग जुड़ते जा रहे है उन्होंने आगे कहा कि मैं इस ग्रुप से जुड़ कर अपने आप को गौरांवित महसूस करता हूं इस ग्रुप के सभी साथी चाहे वो जिस उम्र को हो जरूरत मन्दों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।इस मौके पर आए हुए सभी का धन्यवाद करते हुए नेहाल अहमद ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बगैर किसी भेद भाव के करना हमारा प्रयास होगा,
मौके पर शमी आज़ाद,मुस्तकीम आलम,यूनुस खान,परवेज़ खान,अब्दुल मन्नान, अब्दुल खालिक नन्हू,अतीक अहमद कुस्सु,मो इरशाद,मो शरफराज पहाड़ी टोला,इकराम कुरैशी,शारफुल खान,मो नईम कंसारिया,मो मकबूल, असजद खान,मो इमरान,सैयद इमाद अहमद,के अलावा सभी मेंबर मौजूद थे,