All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

स्वतंत्रता सेनानी अमानत अली से मिला मॉर्निंग ग्रुप का प्रतिनिधिमंडल

Share the post

79वां स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व आज दिनांक 14 अगस्त को पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन अध्यक्ष अकील उर रहमान के नेतृत्व में मॉर्निंग ग्रुप का प्रतिनिधिमंडल स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक सौ दो वर्षीय अमानत अली से कर्बला चौक स्थित उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात कर भारत के आजादी की मुबारक बाद देने पहुंचा इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी अमानत अली ने आज़ादी की लड़ाई में आज़ादी के योद्धाओं को याद करते हुए कहा कि मुझे गर्व होता है कि मैं भी देश की आज़ादी में महात्मा गांधी,जवाहर लाल नेहरू,मौलाना आज़ाद के बताए मार्ग पर चलते हुए आज़ादी की लड़ाई लड़ी

,पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश की आज़ादी के योद्धा हमारे बीच मौजूद है वहीं सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ने कहा कि मैने अमानत अली साहब को जुल्म के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए देखा है,अध्यक्ष अकील उर रहमान ने कहा कि अमानत अली का सामाजिक और राजनीतिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा है वो सामाजिक न्याय ,गरीब दबे कुचले लोगों के आवाज़ बन गए वो देश की आज़ादी के बाद भी चुप नहीं बैठे बल्कि समाज में फैली कुरीतियों, मजलूमों,को न्याय दिलाने में कभी पीछे नहीं रहे आज इनका पुत्र आबिद अली भी अपने पिता अमानत अली का अनुसरण करते हुए समाज की सेवा में लगे हुए हैं,प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी ने इनकी अच्छे स्वस्थ और लंबी आयु के लिए दुआ भी की,
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जय प्रकाश गुप्ता,हाजी हलीमुद्दीन,अकील उर रहमान,अब्दुल खालिक नन्हू,अब्दुल मन्नान,मो इकबाल अंसारी,सरफराज अहमद पहाड़ी टोला,आदि मौजूद थे,

Leave a Response