All India NewsBlogfashionJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi Newssport

केंद्र सरकार द्वारा संशोधित श्रमिक कानून के विरोध में श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल का नैतिक समर्थन: महासंघ

Share the post

झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा मज़दूर विरोधी नीति के तहत श्रमिक कानून में संशोधन के खिलाफ और 17 सूत्री मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी हड़ताल और (भारत बंद) का नैतिक समर्थन करता है। महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर एवं महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा कि किसी भी मजदूरों, किसानों, छात्रों, युवाओं और जन विरोधी नीति के खिलाफ होने वाले आंदोलन का महासंघ नैतिक समर्थन करता है ।श्री ज़हीर एवं श्री भोक्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि अपनी आवाज़ को बुलंद करने और श्रमिकों, मजदूरों, आम नागरिकों के अधिकारों के समर्थन में बुलाया गया यह देशव्यापी हड़ताल देश को नयी राह दिखाएगा और अपने अधिकारों के लिए सशक्त रूप से खड़ा होकर अपनी मांगों को पूरा करेगा। महासंघ के राज्य अध्यक्ष श्री आदिल ज़हीर ने कहा कि हम सब मजदूर और मेहनतकश साथियों को एकजुट होकर पूरी चट्टानी एकता के साथ अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के समक्ष अपनी बातें रखनी होगी।

Leave a Response