मोमिन कॉन्फ्रेंस ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी,अल्पसंख्यकों की समस्याओं से अवगत कराया


राँची: रांची जिला मोमीन कान्फ्रेस के अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद के नेतृत्व में कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने बुधवार के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें प्रचण्ड जीत एवं राज्य में अबुवा सरकार बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस क्रम में कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अल्पसंख्यकों से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री का ध्यान राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास की ओर आकर्षित करते हुए माँग की कि पिछले कार्यकाल में अल्पसंख्यकों से जुड़े विकास से संबंधित योजनाओं को सरकार प्राथमिकता के तौर पर लागू करे।
मिलने वालों में प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता ज़फ़र इमाम,शाकिर इस्लाही, जिला महासचिव जसीम अंसारी,अब्दुल अजीज, इमरान अंसारी,जिला उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह हबीब,मोहित खान,जिला उपाध्यक्ष अब्दुल इमाम, अजबुल अंसारी,साहिल अख़्तर, सुहैल अख्तर,अफ़रोज़ आलम,हाशिम अंसारी, इम्तियाज अंसारी,सलीम अंसारी,आदि लोग शामिल थे।
