All India NewsBlogfashionJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

विधायक राजेश कच्छप ने किया जोहार कंप्यूटर सेंटर का आगाज

Share the post

रांची: कांटा टोली मंगल टावर के बगल में जोहार कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन माननीय विधायक राजेश कच्छप ने किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश कच्छप, ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशाविरत झारखंड के कनवीनर खुर्शीद हसन रूमी, मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के महासचिव सैयद नेहाल अहमद, समाजसेवी हाजी हलीम, जोहार कंप्यूटर के निदेशक सैयद शारिक कामरान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

oplus_3145728

जहाँ पर बच्चों को कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, आदि कम दर पर उपलब्ध है। मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप ने कंप्यूटर की गुणवत्ता एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का परिवेश में कंप्यूटर की जानकारी अत्यंत आवश्यक है। कंप्यूटर के बिना मानव जीवन लगभग वर्तमान में अधूरा है। मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय मे कंप्यूटर का महत्व बढ़ गया है। बिना कंप्यूटर ज्ञान के कोई भी छात्र अपने जीवन मे बेहतर नही कर सकता है। इसलिए सभी बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करना चाहिए।

संस्थान के संचालक सैयद शारिक कामरान ने कहा की हमारा संस्थान बच्चों की कम दर में बेहतर रिफॉर्म कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, उपलब्ध कराना है।कंप्यूटर सेंटर के संचालक ने कहा कि हमारे यहां कंप्यूटर से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे। स्टेशनरी का सामान भी मिलेगा। इस मौके पर मंजूर अहमद अंसारी, खुर्शीद हसन रूमी, हाजी हलीमुद्दीन, सैयद निहाल अहमद, सैयद हसनैन रजा, सैयद यासिर रजा, सैयद अतहर रजा, राजू मलिक, इरशाद हैदर, स्माइल हैदर, फैसल अहमद, राशिद मलिक, बिलाल अख्तर, इमरोज़ अंसारी, इमरान आरिफ, मोहम्मद दानिश, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response