Sunday, September 8, 2024
Blog

ईद-उल-फितर के मौके पर विधायक राजेश कच्छप इरबा ईदगाह पहुंचे

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता

, राँची:- राँची जिला के ईरबा समेत पूरे राज्य और देश भर में बृहस्पतिवार को काफी हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। मदरसा मजहारुल उलूम ईरबा ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई ईद की नमाज। ईद पर रोजेदारों को एक महीने रोजा रखने के बाद ईद की नमाज अदा करने का मौका मिला। ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने मदरसा मजहारुल उलूम ईरबा ईदगाह में काफी दूर दराज से मुस्लिम धर्मावलंबी लोग पहुंचे थे। मुफ्ती अबू ओबेदा ने बृहस्पतिवार कों सुबह 9 बजे मदरसा मजहारुल उलूम ईरबा ईदगाह में ईद-उल फितर की नमाज अदा करायी। नमाज के बाद मांगी गई देश, विदेश, अपने राज्य सहित क्षेत्र में अमन- चैन सुख शांति और आपसी सदभाव सें रहने की दुआएं।

जिसके बाद लोगों नें एक दूसरे से गले मिलकर दी ईद की बधाई। ईद के मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप मदरसा मजहारुल उलूम इरबा ईदगाह पहुंच कर पर्व की मुबारकबाद पेश किया। ईद-उल-फितर की मुबारक मौके पर देश एवं प्रदेशवासियों के अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआ किया। एक खास बात यह भी रही कि इस ईद में मुस्लिम भाई गले मिलने के बजाए दिल से मिले और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। ईद को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। शांतिपूर्वक ईद संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्र में गश्त करती रही। जगह-जगह पुलिस के जवान और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।

ईद के मौके पर मुफ़्ती अबू उबैदा, मुफ़्ती वसीउर रहमान नदवी, मास्टर अब्दुल कुद्दूस, मौलाना समीउल हक, फ्लोरेन्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स सचिव जीनत कौसर, फ्लोरेन्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स निदेशक डॉक्टर शाहीन कौसर, डॉक्टर नाजनीन कौसर, पूर्व उप प्रमुख मुन्तजिर अहमद रजा, इम्तियाज ओहदार, एडवोकेट शाहिद, नौशाद आलम उर्फ बाबू, हुमायूं उर्फ नईम अंसारी, रजी पुलिस, जावेद अंसारी, साकिर अंसारी, सकील परवेज, साजिद अंसारी, बबलू पुलिस, मुजतबा बबलू, सरफराज शाहिदी, मोहम्मद मजहर (पीआरडी रामगढ़), पप्पू, दिल अफरोज, तारीक ओहदार, शम्स, रुहुल, फैजान अंसारी, मोहम्मद औरंगजेब, असफाक आलम सीठीओ, सफीउल्लाह अंसारी, रमेश उरांव, छोटे सरकार, रेहान अंसारी, मोहसिन आलम, मुजफ्फर हुसैन, सतीश सिंह, सुधा देवी, मुदस्सिर नजर सहित अन्य लोगों ने लोगों को ईद की बधाईयां दी।

Leave a Response