All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi NewssporttechnologyUncategorizedvideos

विधायक राजेश कच्छप ने सात कार्यकर्ताओं को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया

Share the post

जन समस्याओं के त्वरित निदान के लिए प्रतिनिधियों को सौंपी विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी

रांची। खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत धुर्वा प्रखंड में जनहित से जुड़ी योजनाओं को गति देने और विकास योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने पार्टी के सात सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
इस संबंध में रविवार को श्री कच्छप ने सभी नव मनोनीत कार्यकर्ताओं को मनोनयन पत्र सौंपते हुए पार्टी हित, समाज हित व जनहित में समर्पित भाव से लगे रहने की अपील की। विधायक श्री कच्छप ने जगन्नाथपुर निवासी परमेश्वर सिंह को अपना विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। वहीं, आदर्श नगर, धुर्वा निवासी अरुण कुमार को प्रभारी विधायक प्रतिनिधि, तिरिल आश्रम निवासी करमदेव सिंह को
खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित जन समस्याओं के समाधान के लिए अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है।
आदर्श नगर, धुर्वा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रंजन झा को स्वास्थ्य से संबंधित जन समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिनिधि की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं ,सखुआ बागान, (धुर्वा) निवासी महिला समाजसेवी सीमा गुप्ता महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं देखेंगी।
हड़सेर, डैम साइड (धुर्वा) निवासी अजय उरांव को कल्याण विभाग और शर्मा रोड धुर्वा के डीटी-453 निवासी प्रकाश कुमार को
शिक्षा संबंधी जन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है।
विधायक द्वारा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर प्रसाद (बाबू) सहित अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Response