विधायक राजेश कच्छप ने मृतक के परिजनों को दर्शकर्म के लिए दिया चावल
दुख की घड़ी में मरहम बनने का काम करते हैं विधायक राजेश कच्छप:सफील्लाह अंसारी
ओरमांझी (मोहसीन आलम)- खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से शनिवार को ओरमांझी प्रखंड के कामता गांव के भरण भोक्ता के दर्शकम के लिए परिजनों को 50 किलो चावल दिया गया, इसके आलावा ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के मुटा गांव के रूनीया देवी के दर्शकर्म के लिए भी परिजनों को 50 किलो चावल सहायता स्वरूप विधायक राजेश कच्छप के खाद्ध आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी के अथक प्रयास से दिया गया, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ने दोनों परिजनों को सांत्वना देते हुए कहां की दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार और विधायक राजेश कच्छप आपके साथ हैं, विधायक जी ने परिवार वालों के लिए चावल उपलब्ध कराया है, मालूम हो कि विधायक राजेश कच्छप अपने विधानसभा क्षेत्र में दुख की घड़ी में आर्थिक सहयोग के साथ चावल देखकर मदद करते हैं,जहां कहीं भी विधायक जी को इस तरह की सूचना मिलती है वहां खुद पहुंचते हैं, मगर व्यस्तता के कारण यहां नहीं पहुंच पाए हैं, समय निकालकर आप परिवार वालों से मिलने जरूर आएंगे,मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख रिजवान अंसारी,सज्जाद अंसारी, बबलू पहान, ताहिर अंसारी, विनोद पहान, आशीष टूटी, किशोर कुमार, सहजान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।